कोटद्वार: कोरोनाकाल के नाजुक दौर में शहर में आत्महत्याओं का दौर बढ़ता जा रहा है. 16 जून से अब तक कोटद्वार में सात लोग आत्महत्या कर चुके हैं. आत्महत्या के लगातार बढ़ते मामलों के कारण पुलिस की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं.
ताजा मामला कोटद्वार के आम पड़ाव क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाला शख्स ऑटो चलाता था. उसके दो बेटे और एक बेटी है.
सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका के खिलाफ इंटरवेंशन एप्लीकेशन दायर, 3 हफ्ते बाद होगी सुनवाई
वहीं, दूसरी ओर मानपुर कलालघाटी के रहने वाले एक 85 वर्षीय वृद्ध ने गलती से मच्छर मारने की दवाई खा ली. उसे आनन-फानन में राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई.
कोटद्वार में आत्महत्या के मामले
16 जून
करन नेगी (19) पटेल मार्ग, कोटद्वार
17 जून
विनय रावत( 40) लोअर कालाबड़
सोनू (22) रतनपुर, कुम्भीचौड़
19 जून
रविंद्र(32) रतनपुर,कुम्भीचौड़
22 जून
शशि चौहान(53) प्रताप नगर
24 जून
सुरेंद्र सिंह (42) आमपड़ाव
चक्रधर प्रसाद( 85) मानपुर, कलालघाटी