रुद्रप्रयाग: लॉकडाउन का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. इस कड़ी में पुलिस ने रुद्रप्रयाग में 415 मामले पंजीकृत किए है. साथ ही 45 वाहनों को सीज किया है. जबकि, बिना मास्क के घूमने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर भी चालान किया है. वहीं, बिना परमिशन के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया हैं कि लॉकडाउन में नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें.
पढ़ें: रमजान में घर पर करें इबादत, लॉकडाउन का किया उल्लंघन तो होगी सख्त कार्रवाई
एसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोतवाली, थाना और चौकियों में 415 मामले पंजीकृत किए गए हैं. कोरोना वायरस को लेकर आगामी तीन मई तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू है, जिसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं (दवाइयां, खाद्य, पदार्थ, डीजल पेट्रोल, दूध, सब्जी, फल आदि) को छोड़कर सभी सेवाओं को बंद रखने का निर्देश दिया है. इस दौरान थाना प्रभारियों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करने के आदेश दिए हैं.