ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई नाबालिग ने फोन पर पुलिस से मांगी मदद, परिजनों को भी किया कॉल - ऊखीमठ थाना पुलिस

रुद्रप्रयाग जिले में 14 साल की लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की ने खुद फोन कर पुलिस से मदद भी मांगी है. पुलिस ने जब लड़की से उसकी लोकेशन के बारे में पूछा तो वो कुछ भी जानकारी नहीं दे पाई. लड़की सोमवार शाम से लापता है.

missing
missing
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ ब्लॉक से नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की का फोन ऑन है और उसका पुलिस एवं परिजनों से संपर्क भी हो रहा है, लेकिन सोमवार शाम से वो कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऊखीमठ थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं, लड़की की खोजबीन के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को चार बजे ऊखीमठ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 साल की लड़की लापता है. बताया गया कि लड़की ने ही 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी और कहा कि कोई अज्ञात उसे ऋषिकेश की ओर ले जा रहा है. हालांकि पुलिस ने कहा कि लड़की की लोकेशन ऊखीमठ क्षेत्र में ही आ रही है.
पढ़ें- राज मिस्त्री ने लूटपाट के लिए की वृद्धा की हत्या, गिरफ्तार

मंगलवार को परिजनों ने ऊखीमठ थाने में बेटी के लापता होने को लेकर तहरीर दी. ऊखीमठ थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर ऊखीमठ थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. साथ ही पुलिस खोजबीन में जुटी है.

इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि लड़की का पुलिस और परिजनों से सम्पर्क हुआ है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखते हुए फोन ट्रेस किया जा रहा है. बताया कि लड़की की लोकेशन ऊखीमठ क्षेत्र में ही आ रही है.

रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ ब्लॉक से नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. लड़की का फोन ऑन है और उसका पुलिस एवं परिजनों से संपर्क भी हो रहा है, लेकिन सोमवार शाम से वो कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. ऊखीमठ थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

वहीं, लड़की की खोजबीन के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को चार बजे ऊखीमठ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 साल की लड़की लापता है. बताया गया कि लड़की ने ही 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी और कहा कि कोई अज्ञात उसे ऋषिकेश की ओर ले जा रहा है. हालांकि पुलिस ने कहा कि लड़की की लोकेशन ऊखीमठ क्षेत्र में ही आ रही है.
पढ़ें- राज मिस्त्री ने लूटपाट के लिए की वृद्धा की हत्या, गिरफ्तार

मंगलवार को परिजनों ने ऊखीमठ थाने में बेटी के लापता होने को लेकर तहरीर दी. ऊखीमठ थाना प्रभारी राजीव चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर ऊखीमठ थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. साथ ही पुलिस खोजबीन में जुटी है.

इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि लड़की का पुलिस और परिजनों से सम्पर्क हुआ है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखते हुए फोन ट्रेस किया जा रहा है. बताया कि लड़की की लोकेशन ऊखीमठ क्षेत्र में ही आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.