बेरीनाग: युवा केंद्र पिथौरागढ़ के वॉलिंटियर्स विभिन्न विकासखंडों में वॉल पेंटिंग और स्लोगन के जरिए कोरोना की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं. बीते तीन माह से 4 हजार से अधिक युवाओं ने विभिन्न कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और अभियानों में प्रतिभाग किया है.
नेहरू युवा केंद्र इस जागरूकता कार्यक्रम में कोरोना महामारी के विरूद्व एक युवा सेनानी के रूप में में काम कर रहा है. वाॅल पेंटिग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी वॉलिंटियर्स कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.
यह भी पढे़ं-प्रदेश में आज कोरोना के 17 नए मामले, 1,836 पहुंची संक्रमितों की संख्या, 1,135 स्वस्थ
नेहरू युवा केंद्र संगठन के वॉलिंटियर्स और जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना राज्यपाल और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी कर चुके हैं.