ETV Bharat / state

कालीताल में शराब पीकर 'मौत' की छलांग लगा रहे युवा, प्रशासन मौन

कालीताल में युवा शराब का सेवन करते हुए गहरे तालाब में छलांग लगाकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.

young-people-bathing-in-kalital-after-drinking-alcohol
कालीताल में शराब पीकर 'मौत' की जंप लगा रहे युवा
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 9:31 PM IST

बेरीनाग: क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में नदी और झील में डूबकर पांच बच्चों सहित एक SSB जवान की मौत हो गई थी. उसके बाद भी स्थानीय स्तर पर नदी और तालाबों में जाने पर कहीं भी रोक नहीं लगाई गई है. बेरीनाग के तालाब और झरनों में युवा बेधड़क शराब का सेवन करते हुए आनंद ले रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें कालीताल(Kalital) से सामने आई हैं.

बेरीनाग तहसील मुख्यालय(Berinag Tehsil Headquarters) से 12 किलोमीटर दूरी पर कालीताल है. जहां पर पिछले साल एक युवक की डूबकर मौत हो गयी थी. इस तालाब में युवा 25 फीट ऊंचाई से छलांग मारकर आनंद ले रहे हैं.

कालीताल में शराब पीकर 'मौत' की छलांग लगा रहे युवा.

पढ़ें- उत्तराखंड को मिली 19 करोड़ 28 लाख की लागत के 6 पुलों की सौगात, रक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

इतना ही नहीं कई युवा तो यहां सैर-सपाटा, नहाने के साथ ही शराब का सेवन भी कर रहे हैं. युवा शराब के नशे में इस गहरे तालाब में नहा रहे हैं, जो कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकती है. मगर इन्हें रोकने वाला यहां कोई नहीं है.

पढ़ें- 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री

बता दें इस कालीताल में पहले भी डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है, उसके बाद भी आज तक यहां कोई चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.

बेरीनाग: क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में नदी और झील में डूबकर पांच बच्चों सहित एक SSB जवान की मौत हो गई थी. उसके बाद भी स्थानीय स्तर पर नदी और तालाबों में जाने पर कहीं भी रोक नहीं लगाई गई है. बेरीनाग के तालाब और झरनों में युवा बेधड़क शराब का सेवन करते हुए आनंद ले रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें कालीताल(Kalital) से सामने आई हैं.

बेरीनाग तहसील मुख्यालय(Berinag Tehsil Headquarters) से 12 किलोमीटर दूरी पर कालीताल है. जहां पर पिछले साल एक युवक की डूबकर मौत हो गयी थी. इस तालाब में युवा 25 फीट ऊंचाई से छलांग मारकर आनंद ले रहे हैं.

कालीताल में शराब पीकर 'मौत' की छलांग लगा रहे युवा.

पढ़ें- उत्तराखंड को मिली 19 करोड़ 28 लाख की लागत के 6 पुलों की सौगात, रक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

इतना ही नहीं कई युवा तो यहां सैर-सपाटा, नहाने के साथ ही शराब का सेवन भी कर रहे हैं. युवा शराब के नशे में इस गहरे तालाब में नहा रहे हैं, जो कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकती है. मगर इन्हें रोकने वाला यहां कोई नहीं है.

पढ़ें- 2022 तक CM बने रहेंगे तीरथ सिंह रावत!, जानिए क्या कहते हैं अंकशास्त्री

बता दें इस कालीताल में पहले भी डूबने से एक युवक की मौत हो चुकी है, उसके बाद भी आज तक यहां कोई चेतावनी बोर्ड तक नहीं लगाया गया है.

Last Updated : Jun 28, 2021, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.