बेरीनाग: तहसील थल विकासखंड बेरीनाग के पाखु-चौसाला सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग डीडीहाट द्वारा कराया जा रहा है. दूसरे चरण में 19 करोड़ की लागत 29.325 किलोमीटर लम्बी सड़क डामरीकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही 45 मीटर लंबे स्पान का पुल सहित नाली, स्क्रबर, काजवे और पैराफिर का निर्माण कार्य किया जाएगा.
पढ़ें- हरकी पैड़ी पर मां गंगा को मिली खोई पहचान, 2016 का शासनादेश रद्द
बुधवार को विधायक मीना गंगोला ने पूजा-अर्चना के बाद सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक मीना ने कहा कि उन की पहली प्राथमिकता क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने की है. दूसरे चरण में दो दर्जन गांवों को सड़क से जोड़ा जाएगा.