पिथौरागढ़: महिला सशक्तिकरण और महिला स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए खटीमा से साइकिल यात्रा पर निकला युवाओं का दल पिथौरागढ़ पहुंचा. दल 2000 किलोमीटर की यात्रा कर प्रदेश के लगभग सभी शहरों और ग्रामीण इलाकों से होकर गुजरेगा और महिलाओं को जागरूक करेगा. महिलाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजीन की जानकारी देने के साथ ही दल के सदस्यों द्वारा नि:शुल्क मेंस्ट्रुअल कप बांटे जा रहे हैं.
महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए खटीमा के युवाओं द्वारा 'जर्नी टू थाउजेंड माइल्स' नाम से साइकिल यात्रा निकाली गई है. शुक्रवार को युवाओं का दल चीन और नेपाल बॉर्डर से लगे धारचूला पहुंचा. दल का नेतृत्व रूह फाउंडेशन के अध्यक्ष तुषार डोरा कर रहे हैं. तुषार डोरा ने बताया कि साइकिल यात्रा का मकसद महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है.
पढ़ें- उत्तराखंड में 5वीं तक विद्यालयों को खोलने पर विचार, कैबिनेट की बैठक में होगा निर्णय
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में अधिकांश महिलाएं महावारी के दौरान पैड्स के बजाए कपड़ा इस्तेमाल करती हैं. जिससे उन्हें कई बीमारियां होने का खतरा बना रहता है. इसलिए महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल कैंपेन चलाया गया है. देहरादून में इसका समापन होगा.