ETV Bharat / state

गैरसैंण में आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध, महिला कांग्रेस ने सीएम से मांगा इस्तीफा - Mahila Congress burnt CM effigy

महिला कांग्रेस ने धारचूला में गैरसैंण में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सीएम का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसियों ने सीएम का इस्तीफा भी मांगा.

Pithoragarh Latest News
Pithoragarh Latest News
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 8:28 PM IST

पिथौरागढ़: गैरसैंण में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में महिला कांग्रेस ने धारचूला में सीएम त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंका. आक्रोशित महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से गैरसैंण में मातृशक्ति के ऊपर अत्याचार हुआ, वह बेहद दुःखद है. महिला कांग्रेस ने मातृशक्ति पर हुए हमले के दोषियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की.

धारचूला में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राज्य सरकार का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण में शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन को लाठी के बल पर कुचलने का काम किया है, जिसमें महिला आंदोलनकारियों को भी गम्भीर चोटें आई हैं.

महिला कांग्रेस ने सीएम का इस्तीफा मांगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहाड़ के लोगों को लंबे आंदोलन के बाद उत्तराखंड प्रदेश मिला और भाजपा सरकार आंदोलनकारी महिलाओं पर अत्याचार कर देवभूमि को बदनाम कर रही है.

पढ़ें- गैरसैंण सत्र: शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित, कल खुला रहेगा सचिवालय

गौर हो कि चमोली में घाट-नंदप्रयाग मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने गैरसैंण बजट सत्र के पहले ही दिन भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी. भीड़ को तितर-बितर के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी. जब पुलिस ने सख्ती करते हुए प्रदर्शनकारियों को विधानसभा जाने से रोक दिया तो उनमें से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थर लगने से एक सीओ और एक जवान घायल हो गए थे जबकि कई प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई थीं. प्रदर्शन में महिलाएं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

पिथौरागढ़: गैरसैंण में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में महिला कांग्रेस ने धारचूला में सीएम त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंका. आक्रोशित महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की भी मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से गैरसैंण में मातृशक्ति के ऊपर अत्याचार हुआ, वह बेहद दुःखद है. महिला कांग्रेस ने मातृशक्ति पर हुए हमले के दोषियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की.

धारचूला में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज राज्य सरकार का पुतला जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीएम से इस्तीफे की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण में शांतिपूर्ण चल रहे आंदोलन को लाठी के बल पर कुचलने का काम किया है, जिसमें महिला आंदोलनकारियों को भी गम्भीर चोटें आई हैं.

महिला कांग्रेस ने सीएम का इस्तीफा मांगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहाड़ के लोगों को लंबे आंदोलन के बाद उत्तराखंड प्रदेश मिला और भाजपा सरकार आंदोलनकारी महिलाओं पर अत्याचार कर देवभूमि को बदनाम कर रही है.

पढ़ें- गैरसैंण सत्र: शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित, कल खुला रहेगा सचिवालय

गौर हो कि चमोली में घाट-नंदप्रयाग मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने गैरसैंण बजट सत्र के पहले ही दिन भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक लिया था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी. भीड़ को तितर-बितर के लिए पुलिस ने लाठियां भी भांजी. जब पुलिस ने सख्ती करते हुए प्रदर्शनकारियों को विधानसभा जाने से रोक दिया तो उनमें से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. पत्थर लगने से एक सीओ और एक जवान घायल हो गए थे जबकि कई प्रदर्शनकारियों को भी चोटें आई थीं. प्रदर्शन में महिलाएं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.