बेरीनाग: नगर पंचायत बेरीनाग के जमुना नगर क्षेत्र को जाने वाले जिला पंचायत के मार्ग पर कब्जा कर मार्ग को संकरा बनने से गुस्साई महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही बताया कि पहले इस मार्ग में चौपहिया वाहन जाते थे, लेकिन वर्तमान में दो पहिया जाने तक के लिए मार्ग नहीं है.
महिलाओं ने बताया की मार्ग जगह- जगह पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं, जिससे आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व में इस मार्ग में हुए अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन की ओर से हटाया गया था, लेकिन फिर से एक बार मार्ग पर कब्जा किया जा रहा है. शीघ्र कब्जा नहीं हटाए जाने पर महिलाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी.
यह भी पढ़ें-पहल: भवनों को मिलेगा ग्रेड, पर्यावरण संरक्षण पर होगा सम्मान, गंदगी पर होगी कार्रवाई
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, सभासद देवकी देवी, हीरा कठायत, रेखा भंडारी, हेमा महरा, सरिता कार्की, मुन्नी पंत, दीपा देवी, पूजा देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, ममता, भावना, चन्द्रा, आशा, प्रदीप कार्की, पूरन राम, विमल पंत सहित आदि मौजूद थे. नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी राजस्व उप निरीक्षक मनीषा बिष्ट ने मौके पर जाकर अतिक्रमण कर रहे लोगों से अतिक्रमण हटवाया और मार्ग को सुचारू कार्रवाई की.