पिथौरागढ़: लॉकडाउन के कारण भूख से बेहाल गौवंश के आवारा पशुओं के लिए पशुपालन विभाग फरिश्ता बनकर सामने आया है. पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में आवारा पशुओं को पशुपालन विभाग द्वारा हरी और सूखी घास दी जा रही है. ग्राम सभा रियांसी की महिलाओं ने पशुपालन विभाग को हरी घास निराश्रित पशुओं के लिए दी है. विभाग की इस पहल से लॉकडाउन के चलते भुखमरी की मार झेल रहे आवारा पशुओं को बड़ी राहत मिली है.
गौरतलब है कि, कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट में इंसानों के साथ-साथ बेजुबान जानवरों के सामने भी भोजन का संकट खड़ा हो गया है. इस मुश्किल समय में पशुपालन विभाग की तरफ से पशुओं के लिए चारे का प्रबंध किया गया है. रियांशी गांव की महिलाओं द्वारा जहां हरी घास आवारा पशुओं के लिए दी गई है तो वहीं पशु चिकित्सा सेवा संघ द्वारा जानवरों के लिए सूखी घास की व्यवस्था की गई है.
पिथौरागढ़ नगर में जहां कहीं भी गौवंशीय पशु भूख से बेहाल दिखाई दे रहे हैं, उनके लिए पशुपालन विभाग द्वारा हरी और सूखी घास का मिश्रित चारा डाला जा रहा है.
पढ़ें- उत्तराखंडः 164 सैंपल जांच के लिए भेजे गए लैब, 31 हुई कोरोना मरीजों की संख्या
लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी का संकट झेल रहे गरीब और जरूरतमन्दों की मदद के लिए कई हाथ उठ रहे हैं. भूख से बेहाल आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था कर पशुपालन विभाग और यहां की महिलाओं ने मिसाल कायम की है.