पिथौरागढ़: सड़क की मांग को लेकर सिलकोट के ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ डीएम ऑफिस में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की शिकायत है कि लम्बे समय के बाद उनके इलाके से रोड काटी जा रही है. लेकिन अलाइमेंट में उनके गांव को छोड़ दिया गया है, जिस कारण सैकड़ों की आबादी अभी भी रोड से वंचित है.
पिथौरागढ़ मुख्यालय के समीप सिलकोट के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि, अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में आजादी के 73 साल बाद भी सड़क नहीं पहुंच सकी है. जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं गर्भवती महिलाओं और बीमार बुजुर्गों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. बावजूद इसके उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढेंः जंगल छोड़ सड़क पर निकला 'टाइगर', ट्रैफिक रोककर आधा घंटे तक किया वॉक
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय के बाद उनके इलाके में सड़क काटी जा रही है, लेकिन उनके गांव को छोड़ दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण की कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.