पिथौरागढ़: नेपाल से लगे जौलजीबी में अस्पताल खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. स्थानीय लोगों ने पिथौरागढ़ पहुंचकर डीएम से अस्पताल खोलने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बीते 10 सालों से अस्पताल खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोर्रवाई नहीं हो पाई है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
सीमांत क्षेत्र जौलजीबी में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचकर डीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण विभाग के जनजाति विद्यालय भवन में स्वास्थ्य केंद्र बनाने की अपील की. स्थानीय लोगों का कहना है कि जौलजीबी में वनराजि बच्चों के लिए बना जनजाति विद्यालय लंबे समय से बंद है. जिस कारण विद्यालय का भवन खंडहर होता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल, हायर सेंटर रेफर
उन्होंने प्रशासन ने समाज कल्याण की भूमि व भवन को स्वास्थ विभाग को हस्तांतरण करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि जौलजीबी में स्वास्थ्य केंद्र बनने से नेपाल समेत सीमांत गांव के लोगों को फायदा मिलेगा. ग्रामीणों का कहना है कि जौलजीबी में स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने से लोगों को धारचूला या पिथौरागढ़ मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं.