ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर, पिथौरागढ़ के वनराजी गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू - पिथौरागढ़ की वनराजी जनजाति लेटेस्ट न्यूज

आज वनराजी गांव किमखोला में जाकर वनराजी समुदाय के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है.

vaccination-started-in-vanaraji-villages-of-pithoragarh
ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर
author img

By

Published : May 29, 2021, 9:10 PM IST

पिथौरागढ़: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिथौरागढ़ स्वास्थ्य महकमे ने दूर दराज के वनराजी गांवों में जाकर वनराजी जनजाति के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने यहां वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को लेकर विशेष खबर प्रकाशिकत की थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले में अवगत करवाया गया. अब इन गांवों में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है.

ईटीवी भारत द्वारा खबर प्रमुखता से उठाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. आज वनराजी गांव किमखोला में जाकर वनराजी समुदाय के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वनराजी जनजाति के लोगों में फैली भ्रांतियों को जनजागरूकता के माध्यम से दूर भी किया जा रहा है.

पढे़ं- वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियों में फंसी वनराजी जनजाति, टीकाकरण से भाग रही दूर

किमखोला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जाने के बाद आज (शनिवार) वनराजी जनजाति के कुल 86 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगा लिया है. जिसमें 18 साल से ऊपर के 71 लोग, 45 साल से ऊपर के 11 लोग और 60 साल से ऊपर के चार लोग शामिल हैं.

पढे़ं- पुरोहित वाला गांव में कोरोना हाहाकार की हकीकत का रियलिटी चेक, जानें क्या हैं असल हालात

बता दें कि उत्तराखंड की पांच जनजातियों थारू, बोक्सा, भोटिया, जौनसारी और वनराजी में सबसे पिछड़ी और कम जनसंख्या वाली जनजाति वनराजी है. पिथौरागढ़ जिले में इनकी सबसे अधिक जनसंख्या है जो 700 के करीब है. जिले में वनराजियों के कुल 202 परिवार हैं, ये सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं.

कोरोना काल में इस जनजाति के लोगों में रोजी रोटी का संकट भी गहरा गया है. ऐसे में इनके लिए वैक्सीनेशन केन्द्रों में जाकर टीका लगवाने तक के लिए रुपये नहीं हैं. ईटीवी भारत की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. जिसके बाद आज से वनराजी गांवों में वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगने शुरू हो गए हैं.

पिथौरागढ़: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिथौरागढ़ स्वास्थ्य महकमे ने दूर दराज के वनराजी गांवों में जाकर वनराजी जनजाति के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने यहां वैक्सीनेशन को लेकर फैली भ्रांतियों को लेकर विशेष खबर प्रकाशिकत की थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले में अवगत करवाया गया. अब इन गांवों में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया गया है.

ईटीवी भारत द्वारा खबर प्रमुखता से उठाए जाने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. आज वनराजी गांव किमखोला में जाकर वनराजी समुदाय के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर वनराजी जनजाति के लोगों में फैली भ्रांतियों को जनजागरूकता के माध्यम से दूर भी किया जा रहा है.

पढे़ं- वैक्सीनेशन को लेकर भ्रांतियों में फंसी वनराजी जनजाति, टीकाकरण से भाग रही दूर

किमखोला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जाने के बाद आज (शनिवार) वनराजी जनजाति के कुल 86 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगा लिया है. जिसमें 18 साल से ऊपर के 71 लोग, 45 साल से ऊपर के 11 लोग और 60 साल से ऊपर के चार लोग शामिल हैं.

पढे़ं- पुरोहित वाला गांव में कोरोना हाहाकार की हकीकत का रियलिटी चेक, जानें क्या हैं असल हालात

बता दें कि उत्तराखंड की पांच जनजातियों थारू, बोक्सा, भोटिया, जौनसारी और वनराजी में सबसे पिछड़ी और कम जनसंख्या वाली जनजाति वनराजी है. पिथौरागढ़ जिले में इनकी सबसे अधिक जनसंख्या है जो 700 के करीब है. जिले में वनराजियों के कुल 202 परिवार हैं, ये सभी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं.

कोरोना काल में इस जनजाति के लोगों में रोजी रोटी का संकट भी गहरा गया है. ऐसे में इनके लिए वैक्सीनेशन केन्द्रों में जाकर टीका लगवाने तक के लिए रुपये नहीं हैं. ईटीवी भारत की खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया. जिसके बाद आज से वनराजी गांवों में वैक्सीनेशन के लिए कैम्प लगने शुरू हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.