ETV Bharat / state

कोरोनाः पिथौरागढ़ का गंगोलीहाट बाजार रहा बंद, रुड़की में बिना मास्क वालों के कोविड टेस्ट

उत्तराखंड में कोरोना केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं. पिथौरागढ़ का गंगोलीहाट बाजार आज पूरी तरह बंद रहा. वहीं, रुड़की में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों की कोविड जांच कराई.

uttarakhand corona
uttarakhand corona
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 87940 हो गई है. वहीं, अब तक 1447 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश के सभी हिस्सों में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. इसी के चलते पिथौरागढ़ का गंगोलीहाट बाजार आज बंद रहा. रुड़की की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में बिना मास्क लगाए लोगों की कोविड जांच कर रही है. पिथौरागढ़ में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को मुख्य रूप से कोरोना से निपटने पर फोकस किया गया.

uttarakhand covid news
गंगोलीहाट बाजार रहा बंद.

गंगोलीहाट बाजार बंद

गंगोलीहाट नगर व आसपास में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. गंगोलीहाट नगर में प्रशासन द्वारा दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके तहत आज नगर में मेडिकल स्टोर डेयरी व गैस गोदाम के अलावा पूरे नगर क्षेत्र में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

इसके अलावा सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, बैंक और पोस्ट ऑफिस पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. वाहनों की आवाजाही भी मामूली रही. उधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की जांच के लिए नगर पंचायत के सभी वार्ड व नगर में सैंपल लिए गए. एसडीएम बीएस फोनिया और पुलिस टीम दिन भर बाजार में मौजूद रही. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की ने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

uttarakhand covid news
रुड़की में कोविड जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम.

पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोनाः बुधवार को मिले 564 नए केस, 8 की मौत

रुड़की में बिना मास्क वालों की कोविड जांच

रुड़की में बिना मास्क के सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना मास्क लगाए घूमने वालो का कोविड टेस्ट कर रही है. बाकायदा इसके लिए कैंप भी लगाया गया है. आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुड़की के चंद्रपुरी स्थित गोशाला के तिराहे पर अपना कैंप लगाया. बिना मास्क के गुजरने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वाहनों पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को रोककर उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है. ये अभियान लगातार जारी है, ताकि घरों से निकलने वाले लोग मास्क का प्रयोग करें.

uttarakhand covid news
पिथौरागढ़ में कार्यशाला का आयोजन.

आपदा प्रबंधन की कार्यशाला में कोरोना पर फोकस

पिथौरागढ़ में एटीआई नैनीताल के सहयोग से आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से कोरोना बचाव पर फोकस किया गया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया.

कार्यशाला में वर्चुअली जुड़े भारतीय आपदा प्रशिक्षण संस्थान के प्रोफेसर संतोष कुमार ने कोविड -19 संक्रमण से बचाव व भविष्य की चुनौतियों के संबंध में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व इस महामारी से प्रभावित है. इस बीमारी से जो भी प्रभाव हैं, उससे उभरने के लिये सामूहिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 87940 हो गई है. वहीं, अब तक 1447 लोगों की जान जा चुकी है. प्रदेश के सभी हिस्सों में कोरोना की रफ्तार नहीं थम रही है. इसी के चलते पिथौरागढ़ का गंगोलीहाट बाजार आज बंद रहा. रुड़की की बात करें तो स्वास्थ्य विभाग की टीम बाजार में बिना मास्क लगाए लोगों की कोविड जांच कर रही है. पिथौरागढ़ में आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को मुख्य रूप से कोरोना से निपटने पर फोकस किया गया.

uttarakhand covid news
गंगोलीहाट बाजार रहा बंद.

गंगोलीहाट बाजार बंद

गंगोलीहाट नगर व आसपास में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. गंगोलीहाट नगर में प्रशासन द्वारा दो दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके तहत आज नगर में मेडिकल स्टोर डेयरी व गैस गोदाम के अलावा पूरे नगर क्षेत्र में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे.

इसके अलावा सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालय, बैंक और पोस्ट ऑफिस पूर्ण रुप से बंद रहेंगे. वाहनों की आवाजाही भी मामूली रही. उधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वायरस की जांच के लिए नगर पंचायत के सभी वार्ड व नगर में सैंपल लिए गए. एसडीएम बीएस फोनिया और पुलिस टीम दिन भर बाजार में मौजूद रही. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की ने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

uttarakhand covid news
रुड़की में कोविड जांच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम.

पढ़ेंः उत्तराखंड में कोरोनाः बुधवार को मिले 564 नए केस, 8 की मौत

रुड़की में बिना मास्क वालों की कोविड जांच

रुड़की में बिना मास्क के सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नगर में स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना मास्क लगाए घूमने वालो का कोविड टेस्ट कर रही है. बाकायदा इसके लिए कैंप भी लगाया गया है. आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रुड़की के चंद्रपुरी स्थित गोशाला के तिराहे पर अपना कैंप लगाया. बिना मास्क के गुजरने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. वाहनों पर बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों को रोककर उनका कोविड टेस्ट किया जा रहा है. ये अभियान लगातार जारी है, ताकि घरों से निकलने वाले लोग मास्क का प्रयोग करें.

uttarakhand covid news
पिथौरागढ़ में कार्यशाला का आयोजन.

आपदा प्रबंधन की कार्यशाला में कोरोना पर फोकस

पिथौरागढ़ में एटीआई नैनीताल के सहयोग से आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से कोरोना बचाव पर फोकस किया गया. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के तौर-तरीकों के बारे में बताया गया.

कार्यशाला में वर्चुअली जुड़े भारतीय आपदा प्रशिक्षण संस्थान के प्रोफेसर संतोष कुमार ने कोविड -19 संक्रमण से बचाव व भविष्य की चुनौतियों के संबंध में अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व इस महामारी से प्रभावित है. इस बीमारी से जो भी प्रभाव हैं, उससे उभरने के लिये सामूहिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.