बेरीनागः बीते दिनों चौकोड़ी और बेरीनाग क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई. जिसके बाद बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. पर्यटकों की तादाद को देखते हुए पर्यटन आवास गृह में अलाव और कैंप फायर के साथ पहाड़ी भोजन की व्यवस्था की गई है. जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, भारी बर्फबारी के बीच छात्र अपनी सेमेस्टर परीक्षा देने पहुंचे.
पर्यटक स्थल चौकोड़ी में बर्फवारी देखकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चहरे खिले हुए हैं. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फवारी के कारण चौकोड़ी-कांडा और राईआगर-गंगोलीहाट मोटर मार्ग गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक बंद रहा. जिससे जगह-जगह यात्रियों के वाहन फंसे रहे और कई वाहन बर्फ में रपटने के कारण हादसे का शिकार होने से बचे.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: बर्फबारी के कारण कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप, लोगों की बढ़ी परेशानियां
वहीं, बर्फवारी और कड़ाके की ठंड के कारण बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा. पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत ने बताया कि बर्फवारी के बाद काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जिसे देखते हुए पर्यटकों के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई है.
भारी बर्फबारी के बीच परीक्षा देने पहुंचे छात्र
भारी बर्फवारी के बावजूद भी बेरीनाग महाविद्यालय में बीए पांचवें सेमस्टर के छात्रों ने परीक्षा दी. छात्र-छात्राएं परीक्षा के दरमियान कड़ाके की ठंड में ठिठुरते दिखाई दिए. वहीं, ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था न होने से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.