बेरीनाग: राईआगर-बेरीनाग मोटर मार्ग में त्रिपुरोदेवी के पास सड़क खराब होने के कारण ऑल्टो कार अचानक पलट गई. इस हादसे में तीन कार सवार तीन युवक घायल हो गए. तीनों युवकों को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से सीएचसी बेरीनाग में भर्ती कराया गया. जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कार में शेखर राम (28), मुकेश राम (23) और चालक राजेंद्र राम (23) सवार थे. तीनों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी बेरीनाग में भर्ती कराया था. डॉ संदीप के मुताबिक मुकेश और राजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि शेखर की हालात गंभीर बनी हुई थी. जिसके वजह से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- यूपी पंचायत चुनाव के लिए हो रही थी शराब की तस्करी, 110 पेटी के साथ तीन गिरफ्तार
घटना की जानकरी मिलते ही थानाध्यक्ष सुशील जोशी भी मौके पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने पलटी हुई कार को बीच सड़क से साइट किया. बता दें कि पिछले करीब एक साल से बेरीनाग-राईआगर मोटर मार्ग खस्ताहाल है. पहले भी कई बार इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके किसी ने भी सड़क की सुध नहीं ली. वर्तमान में यह सड़क एनएच लोहाघाट के अधीन है.
नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि वाहन दुर्घटना के लिए एनएच के अधिकारी जिम्मेदार है. पहले भी कई बार सड़क को ठीक करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया. जिस कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने एनएच के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.