बेरीनाग: चचड़ेत गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. वहीं ढाई साल की बच्ची की भी मौत हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल, घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया है. परिजनों के द्वारा रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. आसपास के लोगों और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है.
पढ़े:रणजीत बोले- मेरे सल्ट आने से गंगा को होगा नुकसान, इसलिए खेती में लगा हूं
मिली जानकारी के अनुसार चंचल सिंह मेहरा तीन दिन पूर्व दिल्ली से घर लौटा था. उसके बाद चंचल सिंह अपने पत्नी और ढाई वर्ष की बेटी के पास चौकोड़ी गया. गुरुवार को पत्नी और बेटी को लेकर अपने गांव चचड़ेत पहुंचा. शुक्रवार को गांव के एक व्यक्ति को जानकारी मिली को चंचल घर आया है, तो उससे मिलने उसके घर पर पहुंचा. जैसे ही वो उससे मिलने घर के अंदर पहुंचे तो देखा चंचल सिंह फंदे से लटका हुआ था. उसकी पत्नी सरिता देवी और बेटी गीतांजलि भी बिस्तर पर मृत पड़ी मिली.
पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है या VHP का कार्यालयः स्वरूपानंद सरस्वती
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना उसी समय बड़े भाई और ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों और भाई ने इसकी सूचना राजस्व उप निरीक्षक को दी. जिस पर बेरीनाग से एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम घटना स्थल पर पहुंची. घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ तीनों शवों को कब्जे में लेकर सरिता देवी के मायके वालों को घटना की जानकारी दी गई. घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट या जहरीला प्रदार्थ नहीं मिला.
पढ़ें- सीएम तीरथ का बड़ा फैसला- देवस्थानम बोर्ड से मुक्त होंगे 51 मंदिर, बोर्ड भंग करने पर भी विचार
एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया है. परिजनों के द्वारा रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. आसपास के लोगों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें साल 2015 में इनका विवाह हुआ था, सरिता देवी के मायके वालों ने घटना स्थल पर पहुंचकर हत्या का आरोप भी लगाया है. इसकी जांच की मांग की है. घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के घर में वृद्ध पिता हैं. बड़े भाई का परिवार है जो गांव में मेहनत मजदूरी करता है.