पिथौरागढ़: बंगापानी तहसील में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. बारिश के चलते दाखिम में तीन घर जमींदोज हो गए हैं. जबकि, कई खेत भी बह गए हैं. वहीं, प्रशासन ने तीनों प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. साथ ही खेतों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
बंगापानी तहसील में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. भारी बरसात के चलते नदी-नाले उफान पर है. नदियों का पानी खेतों और घरों को तबाह कर रहा है. गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते छोरीबगड़ और दाखिम गांव में नदियों का रौद्र रूप देखने को मिला. जहां कई हेक्टेयर खेत नदी में समा गए तो वहीं, दाखिम गांव में तीन मकान जमींदोज हो गए.
ये भी पढ़ेंः प्रवासियों का लौटना सरकार के लिए अच्छा मौका, पलायन की पीड़ा होगी खत्मः नरेंद्र सिंह नेगी
प्रशासन ने तीनों प्रभावित परिवारों को विस्थापित कर दिया है. साथ ही खेतों को हुए नुकसान की जांच के लिए टीम मौके को रवाना कर दी है. एडीएम आरडी पालीवाल का कहना है कि नुकसान का आकलन करने के बाद आपदा प्रभावितों को तुरंत मानकों के अनुरूप मुआवजा राशि दी जाएगी.