बेरीनाग: 218 राजस्व गांव और 15 पट्टियों वाला बेरीनाग तहसील एक बार फिर अधिकारी विहीन हो गया है. बीते एक साल से एसडीएम का पद खाली होने के साथ चार साल से तहसीलदार का पद खाली है. स्थानीय लोगों की मांग पर तैनात हुए नायब तहसीलदार का 4 महीने पहले ही पिथौरागढ़ ट्रांसफर हो गया है. जिसके बाद प्रभारियों के सहारे तहसील का काम चलाया जा रहा है. तहसील में वरिष्ठ अधिकारियों के नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि इस समय गंगोलीहाट के एसडीएम बीएस फोनिया बेरीनाग तहसील का अतिरिक्त कार्य देख रहे हैं. वहीं, थल तहसील के तहसीलदार एलएम तिवारी को भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है. तहसील का अधिकांश क्षेत्र राजस्व पुलिस में होने के कारण कई मामलों में जांच को लेकर और भूमि पैमाइश के लिए भी तहसील के वरिष्ठ अधिकारियों की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: गलवान घाटी में झड़प के बाद चीन सीमा पर अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां
व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत ने बताया कि बेरीनाग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. यहां पर नायब तहसीलदार का ट्रांसफर कर दिया गया है. लॉकडाउन अवधि में जनहित को देखते हुए नायब तहसीलदार का स्थानातंरण नहीं रोका गया तो व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के सामने अब रोजगार की चुनौती
राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि रेखा भंडारी ने बताया कि तहसील में बीते एक साल से बिना स्थायी एसडीएम और तहसीलदार के चल रहा है. यहां पर शीघ्र स्थाई एसडीएम और तहसीलदार की नियुक्ति की जानी चाहिए और कोरोना महामारी को देखते हुए ट्रांसफर के आदेश को निरस्त करना चाहिए.