पिथौरागढ़: बलुवाकोट क्षेत्र में गहरी खाई में गिरने से एक शिक्षक की जान चली गई. बताया जा रहा है कि शिक्षक सड़क किनारे शौच कर रहा था, तभी फिसल कर खाई में जा गिरा. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव खाई से बाहकर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, एसएसबी और पुलिस ने नेपाल से लाई जा रही अवैध जैकेट की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
थाना बलुवाकोट अनील आर्य ने बताया कि शिक्षक के गहरी खाई में गिरने की सूचना ग्रामीणों से मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 100 मीटर गहरी खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला. शिक्षक की पहचान विक्रम सिंह पुत्र तेज सिंह (उम्र 50 वर्ष) निवासी थल (पिथौरागढ़) के रूप में हुई है.
पुलिस की मानें तो शिक्षक गटकूना जूनियर हाईस्कूल में तैनात था. बताया जा रहा कि शिक्षक सड़क से पारी पौड़ी बैंड गटकूना रोड से नीचे गिरा था. शिक्षक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय निवासी नरेंद्र सिंह बोरा ने बताया कि शिक्षक विक्रम सिंह काफी मिलनसार व्यक्ति थे. उनकी मौत के बाद स्कूल और आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल है.
ये भी पढ़ेंः नेपाल सीमा से ₹8 लाख की विदेशी सिगरेट के साथ शख्स गिरफ्तार, दिनेशपुर में कछुए का मांस बेचने वाला अरेस्ट
नेपाल से लाई जा रही जैकेट के साथ हिरासत में दो लोग: भारत नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने अवैध रूप से लाई जा रही 204 पीस जैकेट बरामद की है. बरामद जैकेट की कीमत करीब एक लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. अग्रिम कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है.
पुलिस की मानें तो एक आरोपी का नाम गोपाल डडाल पुत्र राम सिंह डडाल है, जो दार्चूला (नेपाल) का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम रविंद्र रौतेला पुत्र बीरबल सिंह रौतेला है. जो धारपांगू हाल घटधार धारचूला (पिथौरागढ़) का निवासी है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जैकेट को नेपाल से सस्ते दामों में खरीद कर लाते थे, जिसे वो भारत में सप्लाई करने जा रहे थे.