पिथौरागढ़: कोरोना महामारी के दौर में लोग अलग-अलग तरीके से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लॉकडाउन में मिले समय का बेहतर उपयोग करते हुए पिथौरागढ़ जिले में भी एक शिक्षक दंपत्ति घर पर ही मास्क बना रहे हैं. दंपत्ति जरुरतमंदों को ये मास्क फ्री में भी बांट रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के दौर में बाजारों से मास्क पूरी तरह गायब हो गए हैं. ऐसे में मास्क की कमी को दूर करने के लिए पिथौरागढ़ के राजेश और उनकी पत्नी ऊषा ने बेहतरीन पहल की है. पेशे से शिक्षक दंपती घर में ही मास्क तैयार करने में जुटे हैं. तैयार थ्री-लेयर मास्क को ये दंपत्ति मुफ्त में लोगों को भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अपने इस नए 'हथियार' से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेगा ऋषिकेश एम्स
शिक्षक दंपत्ति एक दिन में करीब 80 मास्क तैयार कर रहे हैं. तैयार मास्क को पहले चरण में पड़ोसियों को दिया जा रहा है. दूसरे चरण में इन्हें ग्रामीण इलाकों में भेजने की योजना बनाई गई है. पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी ये दंपत्ति अपने खर्चे पर मास्क तैयार कर रहे हैं.