पिथौरागढ़: उत्तराखंड में वन्य जीव तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है. जहां एसओजी, थाना नाचनी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 4 भालुओं की पित्त की थैली बरामद किया गया है. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.
दरअसल, वन्य जीव-जंतुओं और उनके अंगों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होकरा-सामा जाने वाले तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. जहां से एक व्यक्ति दुर्गा सिंह हरकोटिया निवासी ग्राम निकिला खलपाता थाना कपकोट जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 4 भालुओं की पित्त बरामद की गई.
ये भी पढ़ेंः प्रमुख वन संरक्षक ने रामनगर में जांची व्यवस्थाएं, कॉर्बेट में जल्द नजर आ सकते हैं गैंडे
पुलिस टीम ने मौके पर वन क्षेत्राधिकारी मुनस्यारी लवराज सिंह पांगती को बुलाया. उन्होंने भालू की पित्त की पहचान की. बरामद भालू की पित्त की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 65 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी भालू की पित्त को नेपाल के रास्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्लाई करने की फिराक में था.
पुलिस ने आरोपी दुर्गा सिंह के खिलाफ धारा 2/9/39/49B/50/51/57 वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद भालू की पित्त समेत वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए 25000 रुपये नगद धनराशि ईनाम देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप