पिथौरागढ़: जिले की डीडीहाट विधानसभा पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित किया और जनता से बीजेपी प्रत्याशी बिशन सिंह चुफाल को एक बार फिर से विधानसभा भेजने की अपील की. इस दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने डीडीहाट से बिशन सिंह चुफाल के सामने विधानसभा से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तीखे वार करते हुए कहा कि करोनाकाल में कांग्रेस कहीं भी जनता के बीच नहीं दिखाई दी. उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को रिमोट कंट्रोल से चलने वाली पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की वर्षों तक सत्ता रही लेकिन अटल बिहारी वाजपेई ने उतराखंड वासियों को उनके सपनों का उतराखंड दिया और नरेंद्र मोदी उस उत्तराखंड को संवारने काम कर रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मात्र 5 फीसदी परिवारों के घरों में पानी पहुंचता था लेकिन आज बीजेपी सरकार ने घरों तक पानी पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने डीडीहाट की जनता से बिशन सिंह चुफाल को वोट देने की अपील की.