ETV Bharat / state

बेरीनाग: भीषण ठंड से सड़कों पर जमा पाला, विभाग की उदासीनता से हादसों को मिल रहा बढ़ावा - थल उडियारी बैंड,उडियारी बैंड, कोटमन्या पांखू

प्रदेश में कड़ाके की ठंड के चलते जिले की कई सड़कों पर पाला जमा हुआ है, जो कभी दुर्घटना का कारण बन सकता है.

etv bharat
सडकों पर जमा पाला
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 12:10 PM IST

पिथौरागढ़: प्रदेश भर में पड़ रही खून जमा देने वाली ठंड का असर अब सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से बेरीनाग सहित जिले की विभिन्न सड़कों पर इन दिनों पाला जमा हुआ है जिसकी वजह से कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है.

सड़कों पर जमा पाला

एनएच 309 ए राईआगर-गंगोलीहाट मोटरमार्ग में जाड़ापानी, नौतस घाटी के पास सड़कों में बहुत अधिक पाला पड़ा हुआ है, जिसे हटाने के लिए विभाग द्वारा न कोई कार्रवाई की गई है और न कहीं पर कोई डिस्पले लगाया गया है. जिसके कारण पाले के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे हैं.

इसके साथ ही थल उडियारी बैंड, उडियारी बैंड, कोटमन्या पांखू और थल पिथौरागढ़ मार्गो में कई स्थानों पर सड़कों में पाला पड़ा हुआ है. यदि जिम्मेदार विभागों द्वारा मार्गों में पड़े पाले को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है .

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज में शुरू हुई क्लासेज, 32 छात्र-छात्रों ने लिया एडमिशन

बता दें कि ठंड और पाले के असर को देखते हुए पिछले दिनों जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों से पाला हटाने के लिए चूना फेंकने और पालाग्रस्त क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाने के आदेश दिये थे, लेकिन अधिकारियों पर डीएम के आदेशों का कोई असर ही नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है.

पिथौरागढ़: प्रदेश भर में पड़ रही खून जमा देने वाली ठंड का असर अब सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से बेरीनाग सहित जिले की विभिन्न सड़कों पर इन दिनों पाला जमा हुआ है जिसकी वजह से कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है.

सड़कों पर जमा पाला

एनएच 309 ए राईआगर-गंगोलीहाट मोटरमार्ग में जाड़ापानी, नौतस घाटी के पास सड़कों में बहुत अधिक पाला पड़ा हुआ है, जिसे हटाने के लिए विभाग द्वारा न कोई कार्रवाई की गई है और न कहीं पर कोई डिस्पले लगाया गया है. जिसके कारण पाले के चलते कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचे हैं.

इसके साथ ही थल उडियारी बैंड, उडियारी बैंड, कोटमन्या पांखू और थल पिथौरागढ़ मार्गो में कई स्थानों पर सड़कों में पाला पड़ा हुआ है. यदि जिम्मेदार विभागों द्वारा मार्गों में पड़े पाले को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है .

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज में शुरू हुई क्लासेज, 32 छात्र-छात्रों ने लिया एडमिशन

बता दें कि ठंड और पाले के असर को देखते हुए पिछले दिनों जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़कों से पाला हटाने के लिए चूना फेंकने और पालाग्रस्त क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाने के आदेश दिये थे, लेकिन अधिकारियों पर डीएम के आदेशों का कोई असर ही नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है.

Intro:सडकों में पाला पडने से दुर्घटना की संभावना Body:बेरीनाग

डीएम के आदेश के बाद में सड़को से नही हटा पाला
जिले कई मार्ग में पड़ा है पाला

बेरीनाग।जिले के विभिन्न सड़कों में इन दिनों पाला पड़ने से वाहन दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है जिसको देखते हुए पिछले दिनों जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सड़क से पाला हटाने के लिए चूना फेकने और पाला ग्रस्त क्षेत्र में बोर्ड लगाने के आदेश अधिकारियों को दिये थे।लेकिन अधिकारियों पर डीएम के आदेशों का कोई असर ही नही पड़ा।एनएच 309 ए राईआगर गंगोलीहाट मोटर मार्ग मंे जाडापानी,नौतस घाटी के पास सड़को में बहुत अधिक पाला पड़ा हुआ है जिससे हटाने के लिए विभाग के द्वारा ना कोई कार्रवाई की ना कही पर कोई डिस्पेल लगाया गया।पाले में रपटने से कई वाहन भी दुर्घटना होनेे से बाल बचे है। वही थल उडियारी बैंड,उडियारी बैंड कोटमन्या पांखू, थल पिथौरागढ़ मार्ग में कई स्थानों पर सड़कों में पाला पड़ा हुआ है।यदि जिम्मेदार विभागों ने इस मार्ग में पाला हटाने के लिए कोई कार्रवाई नही की गयी तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।Conclusion:लापरवाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.