बेरीनागः विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासियों के वापसी का सिलसिला जारी है. वापस लौट रहे प्रवासियों को संस्थागत और होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. सभी संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जहां सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में एसडीएम बीएस फोनिया ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और प्रवासियों की समस्याओं को सुना.
बता दें कि बेरीनाग और गंगोलीहाट के संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में 250 से ज्यादा प्रवासी रह रहे हैं. जिसमें बेरीनाग के 4 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में 66 और गंगोलीहाट के 14 सेंटरों में 200 प्रवासी रह रहे हैं. बुधवार को एसडीएम बीएस फोनिया ने संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रवासियों की समस्याओं का तत्काल समाधान भी कराया.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी: पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
वहीं, उन्होंने प्रवासियों को स्वरोजगार से संबंधित जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद प्रवासी रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिसमें प्रशासन की ओर से पूरा मदद किया जाएगा. होम क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों की रोजाना की रिपोर्ट भी ली जा रही है. साथ ही प्रवासियों से नियमों का पालन करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.