बेरीनाग: एसडीएम बीएस फोनिया ने कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान राजकीय खाद्यान गोदाम का जायजा भी लिया. बारिश के मौसम को देखते हुए एसडीएम ने राशन रखने के लिए अतिरिक्त गोदाम बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. साथ ही कार्ड धारकों को शीघ्र राशन वितरण करने के लिए गल्ला विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं.
एसडीएम फोनिया ने ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी भी ली. साथ ही निर्माण कार्यो में गुणवत्ता के लिए अधिकारियों से निरीक्षण करने के आदेश दिए. वहीं, गांवों में जाकर जनता की समस्या सुनने के निर्देश भी दिए. इसके अलावा होम क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासियों की रिपोर्ट प्रतिदिन बताने को कहा.
पढ़ें: लॉकडाउन उल्लंघन मामले में रिकॉर्ड स्तर पर पुलिस की कार्रवाई, अब तक 47 हजार से ज्यादा गिरफ्तारी
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के सरकारी अभिलेखों का रख-रखाव ठीक रखने के निर्देश दिए. कार्यालयों में साफ-सफाई के साथ योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा.