पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. सफाई कर्मचारी लंबे समय से श्मशान घाट में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग कर रहे थे. लेकिन जब मांगों को अनदेखा किया गया तो उन्होंने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि कुछ लोगों ने सार्वजनिक श्मशान घाट में कब्जा किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर रहा है.
ऐंचोली स्थित श्मशान भूमि पर कब्जे के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. इस मौके पर सैकड़ों की तादात में वाल्मीकि और एससीएसटी समुदाय के लोगों ने धरना स्थल में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी भूमि को कब्जाधारियों से मुक्त करने का लिखित आश्वासन प्रशासन नहीं देगा, तब तक सफाई कार्य पूरी तरह बंद रहेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर जुबिन ने आपदा राहत के लिए सीएम को सौंपा 15 लाख का चेक
वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि 1962 में आवंटित सार्वजनिक श्मशान की जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है, भू-माफिया द्वारा कब्जे के बाद 30 नाली श्मशान भूमि आज 2 नाली में सिमट कर रह गया है.