बेरीनाग: देहरादून-डीडीहाट-मदकोट रोडवेज बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर के ये बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण जयनगर में सुरेंद्र सिंह की दुकान में घुस गयी. इस घटना में दुकान के बाहर रखी बाइक भी बस की चेपट में आ गई. जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में दुकान के शटर टूट गए. वाहन चालक व परिचालक को कोई चोट नहीं आई.
बता दें कि देहरादून-डीडीहाट-मदकोट रोडवेज बस नंबर uk07P-A3149 देहरादून से मदकोट डीडीहाट को जा रही थी. सेराघाट में बस का स्टेरिंग फेल हो जाने पर चालक नारायण सिंह ने सवारियों को दिल्ली-धारचूला बस में गंतव्य को भेज दिया. पिथौरागढ़ डिपो ने धीरे-धीरे वाहन को डिपो में ले जाने के आदेश ड्राइवर को दिये.
पढ़ें- अग्निपथ योजना में IAF को 1.83 लाख से अधिक मिले आवेदन
वहीं, स्टेयरिंग फेल होने के बाद भी बस को पिथौरागढ़ ले जाया जा रहा था. तभी बस बेरीनाग तहसील मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर एक दुकान में घुस गयी. जिससे दुकान और एक बाइक को नुकसान हुआ है.