बेरीनागः पिथौरागढ़ के बेरीनाग के विकासखंड में बौगाड़ गांव निवासी रिटायर्ड मेजर खीम सिंह कार्की ने अपने उम्र के 100 वर्ष पूरे करने का जश्न धूमधाम मनाया. रिटायर्ड मेजर के जीवन के नाबाद शतक की खुशी मनाने नाते रिश्तेदार और गांव वाले मौजूद थे. परिवारजनों ने भी जन्मदिन भव्य कार्यक्रम की तरह आयोजित किया. गांव में सामूहिक भोज, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जन्मदिन कार्यक्रम में दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नाते रिश्तेदार भी पहुंचे. रिटायर्ड मेजर खीम सिंह कार्की ने पत्नी चंद्रा कार्की (92 वर्षीय) के साथ मिलकर जन्मदिन का केक काटा. इस दौरान खेम सिंह कार्की अपने परिवार के बीच काफी उत्साहित नजर आए.
खीम सिंह ने लड़े तीन युद्धः रिटायर्ड मेजर खीम सिंह कार्की ने तीन युद्ध 1945, 1965, 1971 देश के लिए लड़े हैं. खीम सिंह कार्की ने 32 साल तक एएमसी (Army Medical Corps) में रहकर देश सेवा की. 1944 में खीम सिंह कार्की एएमसी में भर्ती हुए और 32 साल की सेवा के बाद 1976 में रिटायर्ड हुए. इसके बाद उन्होंने सामाजिक सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. खीम सिंह कार्की के पोते कुलदीप कार्की भी इस समय बीएसएफ में तैनात हैं.