ETV Bharat / state

छात्र की मौत मामला: यूपीसीएल और नगर पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज

25 नवंबर को विद्यालय का मैदान पार करते समय छात्र अंकित की मैदान में पड़े बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके पिता ने यूपीसीएल और नगर पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही के इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है.

Report filed against UPCL and Nagar Panchayat
यूपीसीएल और बिजली विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 7:33 PM IST

बेरीनाग: बना गांव निवासी कक्षा नौ के एक छात्र की त्रिपुरादेवी प्राथमिक विद्यालय मैदान से अपनी छोटी बहन को घर ले जाते समय बिजली के नंगे तार में पैर पड़ जाने से मौत हो गई थी. ऐसे में मृतक छात्र के पिता ने बेरीनाग पुलिस थाने पहुंचकर उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन और बेरीनाग नगर पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस थाने में दी तहरीर में 56 वर्षीय बसंतराम ने कहा है कि 25 नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे कक्षा नौ में पढ़ने वाला उनका पुत्र अंकित कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्रिपुरादेवी से अपनी छोटी बहन को लेकर घर आ रहा था. उसके तीन दोस्त उसका रास्ते में इंतजार कर रहे थे. तभी विद्यालय के मैदान को पार करते समय अंकित का पैर मैदान में पड़े बिजली के नंगे तार पर पड़ गया. इससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, 'मैं तो मुस्कुरा भी नहीं सकता'

वहीं, जब उसकी लाश से धुआं उठने लगा तो इस बीच उसके दोस्त मुकेश और राहुल समेत ग्रामीण भी वहां पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही से अपने पुत्र को खो चुके बसंतराम ने पुलिस से मांग की है कि वह उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन व नगर पंचायत बेरीनाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

बेरीनाग: बना गांव निवासी कक्षा नौ के एक छात्र की त्रिपुरादेवी प्राथमिक विद्यालय मैदान से अपनी छोटी बहन को घर ले जाते समय बिजली के नंगे तार में पैर पड़ जाने से मौत हो गई थी. ऐसे में मृतक छात्र के पिता ने बेरीनाग पुलिस थाने पहुंचकर उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन और बेरीनाग नगर पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस थाने में दी तहरीर में 56 वर्षीय बसंतराम ने कहा है कि 25 नवंबर को सुबह साढ़े 11 बजे कक्षा नौ में पढ़ने वाला उनका पुत्र अंकित कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय त्रिपुरादेवी से अपनी छोटी बहन को लेकर घर आ रहा था. उसके तीन दोस्त उसका रास्ते में इंतजार कर रहे थे. तभी विद्यालय के मैदान को पार करते समय अंकित का पैर मैदान में पड़े बिजली के नंगे तार पर पड़ गया. इससे अंकित की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड भंग होने पर बोले त्रिवेंद्र सिंह रावत, 'मैं तो मुस्कुरा भी नहीं सकता'

वहीं, जब उसकी लाश से धुआं उठने लगा तो इस बीच उसके दोस्त मुकेश और राहुल समेत ग्रामीण भी वहां पहुंचे. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही से अपने पुत्र को खो चुके बसंतराम ने पुलिस से मांग की है कि वह उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन व नगर पंचायत बेरीनाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.