पिथौरागढ़: राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है. कल हुई घटना को लेकर कांग्रेस राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसान आंदोलन को भटकाना चाहती है. टम्टा का कहना है कि किसान अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे, लेकिन ट्रैक्टर मार्च के दौरान कुछ लोगों ने साजिशन आंदोलन को हिंसक बनाया. साथ ही राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस बात की भी जांच होने चाहिए कि हिंसा करने वाले कौन हैं?
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे प्रदीप टम्टा ने बताया कि किसान परेड के दौरान लाल किले पर निशान साहिब फहराने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के नजदीकी लोग हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन को भटकाने और उसे बदनाम करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन किसानों ने बड़ी समझदारी से हिंसक घटनाओं से खुद को दूर किया है.
पढ़ें- शाहखर्च स्वास्थ्य विभाग: कोरोना काल में खरीद डालीं पौने तीन करोड़ की 36 लग्जरी कार
प्रदीप टम्टा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रचने से बाज आये. उन्होंने कहा तत्काल तीनों किसान विरोधी कानूनों को रद्द करते हुए किसानों को साथ में लेकर नया कृषि बिल तैयार करें.