बेरीनाग: राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोमवार को बेरीनाग का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन भारत की सीमा पर लगातार कब्जा कर रहा है. जिसे छुड़ाने में हमारे 20 जवान शहीद हो गये. लेकिन बीजेपी सरकार चीन से जुड़ी हर जानकारी छुपा रही है.
राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी से देश के सामने सही स्थिति रखने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार को कोरोना महामारी को लेकर पहले ही आगाह कर दिया था. लेकिन, सरकार ने ध्यान नहीं दिया. जिसका गंभीर परिणाम सबके सामने दिखाई दे रहा है. विश्व में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है. जब देश में लाॉकडाउन लगाने की जरूरत है, उसी समय लाॅकडाउन खोल दिया गया. ऐसे में प्रतिदिन हजारों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. लेकिन केन्द्र सरकार के द्वारा संक्रमण से बचाव के कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं.
पढ़ें- मसूरी: भारी बारिश से एक मकान क्षतिग्रस्त, लोगों ने भागकर बचाई जान
इससे के साथ ही सांसद प्रदीप टम्टा ने सरकार को प्रवासियों के रोजगार न मिलने के साथ ही तमाम असफलाताओं को गिनाया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है, अवैध कारोबार करने वालों को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रदेश के बीपीएड और बीएड प्रशिक्षितों की उम्र की सीमा पार हो रही है. जिस कारण रोजगार को लेकर युवक तनाव में हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पढ़ें- सावन का पहला सोमवार: मोटेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा
वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने बेरीनाग चैकोड़ी की भूमि पर सरकार के चुपी साधने और बेरीनाग चैकोड़ी पेयजल योजना अब तक शुरू नहीं होने पर त्रिवेंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा विकास के मामले में पिछड़ गया है. यहां अवैध शराब और अवैध खनन माफिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को मास्क वितरण करने के साथ कोरोना से बचाव और सामाजिक दूरी बनाने की लोगों से अपील की.