पिथौरागढ़: उत्तराखंड में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पुलिस का फोकस खासकर नाबालिगों पर ज्यादा है. क्योंकि नाबालिग एक तो बिना लाइसेंस के नियम विरुद्ध वाहन चलाते हैं और दूसरा गलत तरीके से वाहन चलाकर अपनी तो जान जोखिम में डालते ही हैं. इसके साथ ही दूसरों की जिंदगी भी मुसीबत में डालते हैं.
मामला पिथौरागढ़ के जाजरदेव थाना क्षेत्र का है. यहां 4 नाबालिक बाइक सवारों के खिलाफ कार्रवाई करते पुलिल ने 25-25 हजार रुपए का चालान काटा है. साथ ही बाइक सीज करने की करवाई की है, ताकी भविष्य में नाबालिग बाइक और स्कूटी न चला सकें. वहीं पुलिस ने नाबालिगों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें मोटर वाहन अधिनियम के बारे में जानकारी भी दी.
पढ़ें- रानीखेत में नाबालिग संग रेप के प्रयास का मामला, आरोपी एवी प्रेमनाथ को HC ने दी जमानत
इसके अलावा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने 137 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और एक वाहन को सीज भी किया. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ओवरलोड तेज रफ्तार वाहन और नाबालिगों के खिलाफ अभियान चलाकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.