ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी, रिवर क्रॉसिंग के जरिए पहुंची पुलिस कप्तान - Police Captain Preeti Priyadarshini

पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने रस्सी के सहारे रिवर क्रॉसिंग कर आपदाग्रस्त गांव लुमती और मोरी का दौरा किया. इस दौरान एसपी ने रेस्क्यू कार्य में लगे पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Bangapani Rescue Operation
बंगापानी रेस्क्यू ऑपरेशन
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 1:07 PM IST

पिथौरागढ़: जिले के बंगापानी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है. इसी कड़ी में पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने आपदाग्रस्त लुमती और मोरी गांव पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. चामी से बगीचाबगड़ को जोड़ने वाला पुल आपदा की भेंट चढ़ गया था. जिसके कारण पुलिस कप्तान रस्सी के सहारे रिवर क्रॉसिंग कर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंची. इस दौरान एसपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर करने के साथ ही आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना.

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी.

बता दें कि, पिथौरागढ़ जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यों के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. रास्ते और पुल जमींदोज होने के कारण आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिले की पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने रस्सी के सहारे रिवर क्रॉसिंग कर आपदाग्रस्त गांव लुमती और मोरी का दौरा किया. इस दौरान एसपी ने रेस्क्यू कार्य में लगे पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनी.

पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे बंद, चमोली और रुद्रप्रयाग में आया मलबा

लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंगापानी तहसील में भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए ग्राम लुमती, मोरी, भ्यूला, धामीगांव के अधिकांश लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. बंगापानी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में गुरुवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. सेना के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कार्य किया गया. इस दौरान विभिन्न गांवों में फंसे लोगों को निकालने के साथ ही आपदा ग्रस्त गांवों में खाद्यान्न पैकेट और टेंट पहुंचाए गए. इसके साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प भी लगाए गए हैं.

पिथौरागढ़: जिले के बंगापानी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी है. इसी कड़ी में पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने आपदाग्रस्त लुमती और मोरी गांव पहुंचकर हालातों का जायजा लिया. चामी से बगीचाबगड़ को जोड़ने वाला पुल आपदा की भेंट चढ़ गया था. जिसके कारण पुलिस कप्तान रस्सी के सहारे रिवर क्रॉसिंग कर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंची. इस दौरान एसपी ने रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर करने के साथ ही आपदा प्रभावितों का हालचाल जाना.

आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी.

बता दें कि, पिथौरागढ़ जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यों के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. रास्ते और पुल जमींदोज होने के कारण आपदाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है. जिले की पुलिस कप्तान प्रीति प्रियदर्शिनी ने रस्सी के सहारे रिवर क्रॉसिंग कर आपदाग्रस्त गांव लुमती और मोरी का दौरा किया. इस दौरान एसपी ने रेस्क्यू कार्य में लगे पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही आपदा प्रभावितों की समस्याएं सुनी.

पढ़ें- बदरीनाथ हाईवे बंद, चमोली और रुद्रप्रयाग में आया मलबा

लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण बंगापानी तहसील में भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए ग्राम लुमती, मोरी, भ्यूला, धामीगांव के अधिकांश लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है. बंगापानी तहसील के आपदाग्रस्त क्षेत्रों में गुरुवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. सेना के जवानों के साथ ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कार्य किया गया. इस दौरान विभिन्न गांवों में फंसे लोगों को निकालने के साथ ही आपदा ग्रस्त गांवों में खाद्यान्न पैकेट और टेंट पहुंचाए गए. इसके साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प भी लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.