ETV Bharat / state

बेरीनाग पुलिस पर युवक ने घर में घुसकर पीटने का लगाया आरोप - बेरीनाग लॉकडाउन

बेरीनाग पुलिस ने घर में घुसकर युवक की पिटाई की है. पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत एसडीएम से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

berinag
पीड़ित युवक
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 9:12 PM IST

बेरीनाग: लॉकडाउन के आड़ में बेरीनाग पुलिस ने घर में घुसकर युवक की बेरहमी से पिटाई की. तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर जाखरावत गांव का मामला है. रविवार देर शाम युवक अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था. तभी बेरीनाग पुलिस अंडर ग्राउड में बने हुए आटा चक्की के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. जिसके बाद युवक से बदसुलूकी की. साथ ही 250 रुपए का चालान भी काटा है. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत एसडीएम से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आटा चक्की को भी नुकसान पहुंचाया है. जाखरावत गांव निवासी पंकज रावत ( 35) ने पुलिस पर आरोप लगाया की घर के अंदर परिजन ने विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई.

बेरीनाग पुलिस की दबंगई

पढ़ें: उत्तराखंडः लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अब लगेगा रासुका

ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला पीड़ित युवक के घर पहुंची और उसकी आपबीती सुनी. मामले में ब्लाक प्रमुख ने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से करने की बात कही. वहीं, पीड़ित युवक को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

पढे़ं: उत्तराखंड: बागेश्वर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम पंत का कहना है कि युवक द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान शराब और गिलाश मिले थे, उसका चालान भी किया गया. पुलिस के द्वारा कोई मारपीट और तोड़फोड़ नहीं की गई है. युवक झूठे आरोप लगा रहा है.

बेरीनाग: लॉकडाउन के आड़ में बेरीनाग पुलिस ने घर में घुसकर युवक की बेरहमी से पिटाई की. तहसील मुख्यालय से 15 किमी दूर जाखरावत गांव का मामला है. रविवार देर शाम युवक अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था. तभी बेरीनाग पुलिस अंडर ग्राउड में बने हुए आटा चक्की के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. जिसके बाद युवक से बदसुलूकी की. साथ ही 250 रुपए का चालान भी काटा है. पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत एसडीएम से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

युवक ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आटा चक्की को भी नुकसान पहुंचाया है. जाखरावत गांव निवासी पंकज रावत ( 35) ने पुलिस पर आरोप लगाया की घर के अंदर परिजन ने विरोध किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई.

बेरीनाग पुलिस की दबंगई

पढ़ें: उत्तराखंडः लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अब लगेगा रासुका

ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला पीड़ित युवक के घर पहुंची और उसकी आपबीती सुनी. मामले में ब्लाक प्रमुख ने पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से करने की बात कही. वहीं, पीड़ित युवक को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

पढे़ं: उत्तराखंड: बागेश्वर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

बेरीनाग थानाध्यक्ष हेम पंत का कहना है कि युवक द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. जिस पर पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान शराब और गिलाश मिले थे, उसका चालान भी किया गया. पुलिस के द्वारा कोई मारपीट और तोड़फोड़ नहीं की गई है. युवक झूठे आरोप लगा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.