पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में नशा तस्करी का कारोबार चरम पर है. इसकी तस्दीक आए दिन पकड़े जा रहे तस्कर दे रहे हैं. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 450 ग्राम चरस और 90 हजार रुपए बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पिथौरागढ़ कोतवाली प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर थरकोटा बाजार से वीरेंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से चरस और नकदी बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि आरोपी वीरेंद्र सिंह काफी दिनों से चरस की तस्करी में लगा हुआ था. जो पहाड़ों से चरस खरीद कर लाता था और मैदानी क्षेत्रों में बेच देता था. जिससे उसकी अच्छी कमाई हो जाती थी.
ये भी पढ़ेंः तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना 'मिथुन' को पड़ा भारी, पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे भेजा
पूछताछ में आरोपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पास करीब डेढ़ किलो चरस था. जिसमें से उसने करीब 1 किलो चरस 90,140 रुपए बेच दिया था. अब वो 450 ग्राम चरस को खपाने की फिराक में था, लेकिन पकड़ा गया. आरोपी छोटी-छोटी मात्रा में चरस युवाओं को बेचने का भी काम करता था. आरोपी की आपराधिक जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया. जहां अब उसे सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत कामयाबी भी मिल रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चरस और स्मैक के मामलों में कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं. जिन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है. इस बार भी चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.