ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में जाम छलकाने को लेकर विवाद, युवक ने पत्थर से फोड़ा सिर, मर्डर केस में गिरफ्तार - पिथौरागढ़ हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ में जाम छलकाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने तैश में आकर पत्थर से अधेड़ का सिर फोड़ दिया, जिससे अधेड़ की मौके पर मौत हो गई. नशे में होने की वजह से आरोपी भागा नहीं, ऐसे में पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया.

Pithoragarh Murder case
पिथौरागढ़ में शराब पीने को लेकर विवाद
author img

By

Published : May 30, 2023, 7:54 PM IST

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड का सीमांत जनपद पिथौरागढ़ शांत वादियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब क्राइम का गढ़ बनता जा जा रहा है. इसी महीने चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसी बीच एक और हत्या की वारदात से पिथौरागढ़ दहल उठा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बलुवाकोट पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि पय्यापौढ़ी गांव के कपिल सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर दी है. हत्या की सूचना के बाद आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर थाना बलुवाकोट और जौलजीबी पुलिस को रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ेंः शिक्षिका ने पहले सहेली को किया फोन, फिर जंगल में कर ली आत्महत्या, दहेज हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही 23 वर्षीय कपिल सिंह पुत्र जोगा सिंह ने शराब के नशे में आपसी विवाद के चलते 55 वर्षीय बहादुर सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. शराब ने नशे में धुत्त होने की वजह से आरोपी भाग नहीं पाया. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिल सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, पत्थर से सिर फोड़ाः पूरे मामले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच शराब पीने के लेकर विवाद हुआ था. जहां आरोपी कपिल सिंह ने बहादुर सिंह के सिर पर एक बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड का सीमांत जनपद पिथौरागढ़ शांत वादियों के लिए जाना जाता था, लेकिन अब क्राइम का गढ़ बनता जा जा रहा है. इसी महीने चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसी बीच एक और हत्या की वारदात से पिथौरागढ़ दहल उठा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने तत्काल आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बलुवाकोट पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि पय्यापौढ़ी गांव के कपिल सिंह की गांव के ही एक व्यक्ति ने हत्या कर दी है. हत्या की सूचना के बाद आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर थाना बलुवाकोट और जौलजीबी पुलिस को रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई.
ये भी पढ़ेंः शिक्षिका ने पहले सहेली को किया फोन, फिर जंगल में कर ली आत्महत्या, दहेज हत्या का आरोप

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही 23 वर्षीय कपिल सिंह पुत्र जोगा सिंह ने शराब के नशे में आपसी विवाद के चलते 55 वर्षीय बहादुर सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा के सिर पर पत्थर से वार कर दिया था. जिससे उसकी मौत हो गई. शराब ने नशे में धुत्त होने की वजह से आरोपी भाग नहीं पाया. जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कपिल सिंह को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.

शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, पत्थर से सिर फोड़ाः पूरे मामले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच शराब पीने के लेकर विवाद हुआ था. जहां आरोपी कपिल सिंह ने बहादुर सिंह के सिर पर एक बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया. जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.