पिथौरागढ़: जिले के नाचनी थाना क्षेत्र के होकरा के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की जान जा चुकी है. प्रथम दृष्टया हादसे का कारण खराब सड़क बताया जा रहा है. आरटीओ पिथौरागढ़ कृष्णा चंद्र ने बताया दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन संख्या UK02TA-0845 सुबह 7:00 बजे बागेश्वर जनपद के कपकोट सामा गांव से स्थानीय लोगों को लेकर पिथौरागढ़ के होकरा मंदिर के लिए रवाना हुआ था.
रामगंगा नदी पार कर 8 किलोमीटर के बाद होकरा गांव से पहले फूड गोदाम के पास गुरुवार सुबह करीब 9:00 बजे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बोलेरो वाहन चढ़ाई पर चढ़ रहा था. इसके बाई तरफ गहरी खाई थी. जांच पड़ताल में पता चला कि देर रात हुई बरसात के चलते दाएं तरफ सड़क की ओर एक नाली बन गई थी. जिससे सड़क का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. चालक ने क्षतिग्रस्त नाली से बचने के प्रयास किया. इस बीच चालक ने संतुलन खो दिया. जिसके कारण वाहन दाई तरफ गहरी खाई में गिर गया.
पढ़ें- पिथौरागढ़ में गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, 10 लोगों की मौत
परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बोलेरो वाहन राजेंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है. यह सितंबर 2012 मॉडल है. परिवहन विभाग की जांच में वाहन का फिटनेस और सभी प्रमाण पत्र वैध पाए गए हैं. ग्रामीणों का भी कहना है कि बीती रात्रि भारी वर्षा हुई. जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा. सड़क धंस गई. जिसके कारण ये हादसा हुआ. फिलहाल इस पूरे घटना की जांच परिवहन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. लेकिन, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण खराब सड़क होना पाया गया है. हादसे में क्षेत्र पंचायत सदस्य, सेना के दो जवानों और पोस्टमास्टर की भी मौत हुई है.