पिथौरागढ़: आखिरकार पुलिस ने भारत चीन सीमा पर स्थित नाभीढांग के प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से रही युवती को धारचूला ले आई है. उसके परिजन भी धारचूला पहुंच गए हैं. इससे पहले युवती ने खुद को देवी पार्वती का अवतार बताकर भगवान शिव से विवाह करने की मांग पर अड़ी थी, साथ ही युवती ने उस प्रतिबंधित क्षेत्र से लौटने से इनकार कर दिया था. वहीं एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यूपी की हरमीत कौर के पास आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा के लिए आईएलपी पास था, जिसकी वैधता 24 मई तक थी. जिसके बाद वह वहां अवैध रूप से रही है.
जानकारी के अनुसार, युवती का नाम हरमीत कौर है और वो यूपी के लखनऊ के अलीगंज इलाके की रहने वाली है. हरमीत ने यह दावा करते हुए वहां से हटने से इंकार कर दिया था कि वो देवी पार्वती का अवतार है, वो अब कैलाश पर्वत पर रहने वाले भगवान शिव से विवाह करेगी. इसे सुन पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए थे.
ये भी पढ़ेंः महिला ने खुद को बताया पार्वती का अवतार, भगवान शिव से जताई विवाह की इच्छा
पुलिस की मानें तो प्रतिबंधित क्षेत्र से युवती को जबरदस्ती हटाए जाने पर उसने आत्महत्या करने की धमकी भी दी थी. इसके चलते युवती को हटाने गई पुलिस टीम खाली हाथ लौट आई. उसके बाद युवती को बलपूर्वक नीचे धारचूला लाने के लिए 12 सदस्यीय एक पुलिस टीम नाभीढांग भेजी गई. इस टीम में चिकित्सा कर्मी भी शामिल रहे. टीम ने युवती को बमुश्किल धारचूला पहुंचा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के अलीगंज क्षेत्र की रहने वाली युवती धारचूला के उपजिलाधिकारी से 15 दिन की अनुमति लेकर अपनी मां के साथ गुंजी गई थी. दरअसल, ये इलाका भारत-चीन सीमा के नजदीक है इसलिए यहां आम लोगों को जाने के लिए एक पास लेना पड़ता है जो स्थानीय प्रशासन से 15 दिनों के लिए मिलता है. बिना इसके लोगों को वहां जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन 25 मई को अनुमति की अवधि समाप्त होने के बाद भी वो प्रतिबंधित क्षेत्र को छोड़ने से मना करने लगी. जिसके बाद युवती की मां ने कुछ और दिनों के लिए परमिट बनवाया, जब उसका भी समय समाप्त हो गया तब भी हरमीत ने वापस जाने से मना कर दिया. बेटी को समझा पाने में नाकाम मां वहां से वापस आई और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई.
युवती को धारचूला लाया गया है. उसके परिजन भी धारचूला पहुंच चुके हैं. युवती की उम्र 27 साल है और वो अविवाहित है. युवती और उसके परिजनों से बातचीत की जा रही है. खुद को पार्वती का अवतार बताने वाली युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही है.- लोकेश्वर सिंह, एसपी, पिथौरागढ़
दुनिया के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है ये क्षेत्र: नाभीढांग प्रतिबंधित क्षेत्र है. यहां पर बिना इनर लाइन परमिट के स्थानीय ग्रामीणों के अलावा अन्य कोई नहीं रह सकता है. वहीं, नाभीढांग इलाके में ही गूंजी पड़ता है. चीन और नेपाल बॉर्डर पर स्थित गुंजी दुनिया के सबसे खूबसूरत इलाकों में से एक है. कैलाश मानसरोवर यात्रा का अहम रूट होने के साथ ही इस इलाके में आदि कैलाश और ऊं पर्वत भी मौजूद है. साल भर यहां गगनचुंबी चोटियां बर्फ से लकदक रहती है. जबकि, शीतकाल में 6 महीने तक ये इलाका बर्फ से ढका रहता है. साहसिक खेलों के लिए यहां कई बेहतरीन ट्रैक रूट भी मौजूद हैं.
क्या कह रही पुलिस: एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यूपी की हरमीत कौर ने देवी पार्वती का अवतार होने का दावा करते हुए पिथौरागढ़ जिले में भारत-चीन सीमा क्षेत्र के पास अवैध रूप से रह रही है. उसके पास आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा के लिए आईएलपी पास था, जिसकी वैधता 24 मई तक थी. जिसके बाद वह वहां अवैध रूप से रही है.