ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ पुलिस ने तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार - Pithoragarh crime news

पिथौरागढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत 269 क्वार्टर अवैध शराब और 37 बीयर की बोतल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Pithoragarh police caught 3 liquor smugglers
पिथौरागढ़ पुलिस को मिली सफलता
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 7:02 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में शराब पहुंचाई जा रही. जिसपर शिकंजा कंसने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पुलिस ने 269 क्वार्टर अवैध शराब और 37 बीयर की बोतल बरामद की है. साथ ही 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से रोड़ी और पत्थर ले जा रहे दो टिप्पर वाहन भी सीज किये हैं.

थाना बेरीनाग पुलिस और उड़न दस्ता टीम ने बडगल गांव में मंदिर के पास स्थित फॉरच्यून की दुकान में छापेमारी की तो दुकान स्वामी राजेन्द्र सिंह (42) के कब्जे से 68 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब और 13 बोतल बीयर बरामद हुई. इसके अलावा एसओजी पिथौरागढ़ और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने टीम ने टनकपुर रोड ऐंचोली में दबिश देकर आरोपी केदार को 55 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब और 24 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, कोतवाली धारचूला और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार, 75 हजार के पांच फोन बरामद

संयुक्त टीम ने अभियुक्त सुरेन्द्र प्रसाद (21) के कब्जे से 66 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चुनाव प्रभावित ना हो इसके लिए विभिन्न टीम गठित कर अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.

पिथौरागढ़: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में शराब पहुंचाई जा रही. जिसपर शिकंजा कंसने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसके तहत पुलिस ने 269 क्वार्टर अवैध शराब और 37 बीयर की बोतल बरामद की है. साथ ही 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा पुलिस ने अवैध रूप से रोड़ी और पत्थर ले जा रहे दो टिप्पर वाहन भी सीज किये हैं.

थाना बेरीनाग पुलिस और उड़न दस्ता टीम ने बडगल गांव में मंदिर के पास स्थित फॉरच्यून की दुकान में छापेमारी की तो दुकान स्वामी राजेन्द्र सिंह (42) के कब्जे से 68 क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब और 13 बोतल बीयर बरामद हुई. इसके अलावा एसओजी पिथौरागढ़ और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने टीम ने टनकपुर रोड ऐंचोली में दबिश देकर आरोपी केदार को 55 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब और 24 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, कोतवाली धारचूला और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने वाला गिरफ्तार, 75 हजार के पांच फोन बरामद

संयुक्त टीम ने अभियुक्त सुरेन्द्र प्रसाद (21) के कब्जे से 66 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. सभी अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चुनाव प्रभावित ना हो इसके लिए विभिन्न टीम गठित कर अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है और आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.