ETV Bharat / state

साइबर क्रिमिनल ने छत्तीसगढ़ में बैठकर उत्तराखंड में कर डाली ₹12 लाख की ठगी, जानें कैसे रचा प्लॉन

छत्तीसगढ़ में बैठकर एक 20 वर्षीय साइबर क्रिमिनल ने उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से 12 लाख से ज्यादा की ठगी कर डाली. ऑनलाइन कारोबार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर इस शख्स ने पीड़ित को झांसे में लिया और ठगी को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 7:05 PM IST

पिथौरागढ़: पुलिस ने 12 लाख 80 हजार रुपए की ठगी करने वाले 20 वर्षीय आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शातिर किस्म का साइबर अपराधी है जो पहले भी इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुका है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जगदीश पुनेड़ा ने 24 सितंबर को पुलिस ने दिए तहरीर में कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंपनी में ऑनलाइन कारोबार में इन्वेस्ट के नाम पर कॉल आया. फोन करने वाले ने पैसे इन्वेस्ट करने पर भारी-भरकम प्रॉफिट देने का झांसा दिया. बातों में आकर पीड़ित ने उसके बताए गए बैंक खाते में 12 लाख 80 हजार रुपए डाल दिए.
पढ़ें- छात्र को हॉस्टल में शराब पिलाकर दोस्तों ने बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित के खाते में पैसे डालने के बाद आरोपी ने अपना फोन नंबर बंद कर दिया, जिसके बाद उसको ठगी का एहसास हुआ. पूरे मामले में पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. सर्विलांस और एसओजी की टीम ने बैंक डिटेल के आधार पर ठगी करने वाले आरोपी 20 वर्षीय शैलेश बघेल (पुत्र रमेश लाल बघेल तहसील नवलगढ़ जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि आरोपी शातिर साइबर अपराधी है. ये लोगों को झांसे में लेकर ठगने का काम करता है. पूरे मामले में आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करते हुए पिथौरागढ़ लाकर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पिथौरागढ़: पुलिस ने 12 लाख 80 हजार रुपए की ठगी करने वाले 20 वर्षीय आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी शातिर किस्म का साइबर अपराधी है जो पहले भी इस तरह की ठगी को अंजाम दे चुका है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि पिथौरागढ़ कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले जगदीश पुनेड़ा ने 24 सितंबर को पुलिस ने दिए तहरीर में कहा कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंपनी में ऑनलाइन कारोबार में इन्वेस्ट के नाम पर कॉल आया. फोन करने वाले ने पैसे इन्वेस्ट करने पर भारी-भरकम प्रॉफिट देने का झांसा दिया. बातों में आकर पीड़ित ने उसके बताए गए बैंक खाते में 12 लाख 80 हजार रुपए डाल दिए.
पढ़ें- छात्र को हॉस्टल में शराब पिलाकर दोस्तों ने बनाया न्यूड वीडियो, ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पीड़ित के खाते में पैसे डालने के बाद आरोपी ने अपना फोन नंबर बंद कर दिया, जिसके बाद उसको ठगी का एहसास हुआ. पूरे मामले में पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. सर्विलांस और एसओजी की टीम ने बैंक डिटेल के आधार पर ठगी करने वाले आरोपी 20 वर्षीय शैलेश बघेल (पुत्र रमेश लाल बघेल तहसील नवलगढ़ जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के पूछताछ में पता चला कि आरोपी शातिर साइबर अपराधी है. ये लोगों को झांसे में लेकर ठगने का काम करता है. पूरे मामले में आरोपी को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करते हुए पिथौरागढ़ लाकर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.