पिथौरागढ़: ऑल वेदर रोड कटिंग के चलते पिथौरागढ़ की लाइफ लाइन को फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है. प्रशासन ने पिथौरागढ़ से घाट तक के हाईवे को शनिवार और रविवार दो दिनों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया है. जबकि, अगले 15 दिनों तक हाईवे सुबह साढ़े आठ से दोपहर ढाई बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है, क्योंकि बीते दिनों रोड कटिंग के दौरान बोल्डर गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई थी.
पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी की कटिंग के दौरान हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है. इस खतरे को देखते हुए एनएच खंड लोहाघाट के ईई ने सड़क को 15 दिन तक पूरी तरह से बंद रखने का अनुरोध पत्र पिथौरागढ़ जिलाधिकारी को दिया था. डीएम ने एसडीएम की अध्यक्षता में समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे. समिति की ओर से डीएम को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: ऑलवेदर रोड पर दो मजदूरों की 'बलि' के बाद जागा प्रशासन, अभी बंद रहेगा हाईवे
समिति का कहना है कि एनएच को 15 दिन तक बंद रखने से अति आवश्यकीय सेवाएं बंद हो जाएंगी. त्योहारी सीजन को देखते हुए सड़क को इतने लंबे समय के लिए बंद रखने को उचित नहीं ठहराया है. समिति ने कहा है कि पहाड़ में पड़ी दरारों को हटाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के बाद केवल दो दिन तक ही एनएच को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद रखा जा सकता है. समिति ने 15 दिन तक सुबह 8:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक ही सड़क को बंद रखने की संस्तुति की है.