ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में मारपीट से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, BJP वर्कर्स पर हत्या का आरोप

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 11:05 AM IST

मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए भैसूड़ी गांव के रामी राम की उपचार के दौरान मौत हो गई है. वहीं राजस्व पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

pithoragarh
मारपीट से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

पिथौरागढ़: मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए भैसूड़ी गांव के रामी राम (44) की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने भाजपा समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने इसे भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास बताते हुए निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. वहीं राजस्व पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि 13 फरवरी को देर रात रामी राम को कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फोन कर बुलाया और उसको पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. डीडीहाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया, जहां पर 16 फरवरी को उसकी मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें-राजाजी टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में हाथी की मौत, मोतीचूर रेंज की घटना

मामले में डीडीहाट की नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट का कहना है कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीडीहाट के विधायक और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि मामले में भाजपा की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. राजस्व पुलिस को मामले को गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

पिथौरागढ़: मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए भैसूड़ी गांव के रामी राम (44) की बरेली में उपचार के दौरान मौत हो गई है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने भाजपा समर्थकों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने इसे भाजपा की छवि धूमिल करने का प्रयास बताते हुए निष्पक्ष जांच करने की बात कही है. वहीं राजस्व पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

मृतक के परिजनों का कहना है कि 13 फरवरी को देर रात रामी राम को कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने फोन कर बुलाया और उसको पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. डीडीहाट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया, जहां पर 16 फरवरी को उसकी मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें-राजाजी टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में हाथी की मौत, मोतीचूर रेंज की घटना

मामले में डीडीहाट की नायब तहसीलदार मनीषा बिष्ट का कहना है कि मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. मामले की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं डीडीहाट के विधायक और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल का कहना है कि मामले में भाजपा की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. राजस्व पुलिस को मामले को गम्भीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.