ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में आधार कार्ड बनवाना बना टेढ़ी खीर, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने प्रदर्शन की दी चेतावनी

VIKSIT BHARAT SANKALP YATRA पिथौरागढ़ की गंगोलीहाट और गणाई गंगोली तहसील में आधार कार्ड बनने की सुविधा ना होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 24, 2023, 9:33 PM IST

पिथौरागढ़: केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर देश के सभी गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. इसी बीच गंगोलीहाट और गणाई गंगोली तहसील में लोगों के आधार कार्ड नहीं बनने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बता दें कि प्रशासन द्वारा पोस्ट ऑफिस, विकास खंड कार्यालय और बैंकों में आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन निर्देशों का पालन करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. गंगोलीहाट विकासखंड की जनसंख्या 80000 के लगभग है, लेकिन यहां पर आधार कार्ड बनाने की कोई सुविधा नहीं है. यहां के लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए 30 किलोमीटर दूर बेरीनाग जाना पड़ रहा है.

आलम ये है कि बेरीनाग में निश्चित संख्या में आधार कार्ड बनने से लोगों को बिना आधार के ही वापस घर लौटना पड़ रहा है. आधार कार्ड बनाने के लिए पूरा दिन बर्बाद होने के साथ ही 500 रुपए का खर्च होता है. ऐसे में लंबे समय से लोगों द्वारा गंगोलीहाट में आधार कार्ड सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही है, लेकिन जिन महकमों को जिम्मेदारी दी गई है, वो इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गंगोलीहाट कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नारायण बोरा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का बिना आधार कार्ड के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. गंगोलीहाट में पिछले 6 माह से आधार कार्ड नही बन रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही आधार कार्ड बनाने की सेवा शुरू नहीं की गई, तो एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Aadhaar में दिए एड्रेस को करना चाहते है फ्री में अपडेट, जानें कैसे

गंगोलीहाट एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि पोस्ट ऑफिस, बैकों और विकास खंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने के लिए पहले निर्देशित किया गया था. उसके बाद भी आधार कार्ड नहीं बनने की शिकायत मिल रही है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ डीएम को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: आधार बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर, सिर्फ एक बायोमेट्रिक से भी होगा नामांकन

पिथौरागढ़: केंद्र की मोदी सरकार के 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर देश के सभी गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. इसी बीच गंगोलीहाट और गणाई गंगोली तहसील में लोगों के आधार कार्ड नहीं बनने से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बता दें कि प्रशासन द्वारा पोस्ट ऑफिस, विकास खंड कार्यालय और बैंकों में आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इन निर्देशों का पालन करने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. गंगोलीहाट विकासखंड की जनसंख्या 80000 के लगभग है, लेकिन यहां पर आधार कार्ड बनाने की कोई सुविधा नहीं है. यहां के लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए 30 किलोमीटर दूर बेरीनाग जाना पड़ रहा है.

आलम ये है कि बेरीनाग में निश्चित संख्या में आधार कार्ड बनने से लोगों को बिना आधार के ही वापस घर लौटना पड़ रहा है. आधार कार्ड बनाने के लिए पूरा दिन बर्बाद होने के साथ ही 500 रुपए का खर्च होता है. ऐसे में लंबे समय से लोगों द्वारा गंगोलीहाट में आधार कार्ड सुविधा शुरू करने की मांग की जा रही है, लेकिन जिन महकमों को जिम्मेदारी दी गई है, वो इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

गंगोलीहाट कांग्रेस के नगर अध्यक्ष नारायण बोरा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का बिना आधार कार्ड के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. गंगोलीहाट में पिछले 6 माह से आधार कार्ड नही बन रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही आधार कार्ड बनाने की सेवा शुरू नहीं की गई, तो एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Aadhaar में दिए एड्रेस को करना चाहते है फ्री में अपडेट, जानें कैसे

गंगोलीहाट एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि पोस्ट ऑफिस, बैकों और विकास खंड कार्यालय में आधार कार्ड बनाने के लिए पहले निर्देशित किया गया था. उसके बाद भी आधार कार्ड नहीं बनने की शिकायत मिल रही है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ डीएम को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ये भी पढ़ें: आधार बनवाने वालों के लिए बड़ी खबर, सिर्फ एक बायोमेट्रिक से भी होगा नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.