ETV Bharat / state

पंचायत प्रतिनिधियों ने मुनस्यारी में धरना, सरकार पर आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप

author img

By

Published : Aug 16, 2020, 6:08 PM IST

सीएम का रविवार को आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे, लेकिन मुनस्यारी के पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि सीएम के दौरा में आपदा ग्रस्त क्षेत्र मुनस्यारी का नाम शामिल ही नहीं है. जिसको लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: मुनस्यारी के आपदा ग्रस्त में लोगों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है. पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. इसकी को लेकर रविवार को उन्होंने तहसील परिसर में धरना दिया. इस दौरान वे दो घंटे उपवास पर भी बैठे थे.

सरकार पर आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप.

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को पिथौरागढ़ जिले में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम में आपदाग्रस्त मुनस्यारी तहसील का नाम भी शामिल नहीं था. पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम के दौरे पर आपत्ति जताते कहा कि मुख्यमंत्री को मुनस्यारी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भी दौरा करना चाहिए. बता दें कि मौसम खराब होने के चलते सीएम का दो दिवसीय पिथौरागढ़ का दौरा रद्द हो गया है.

पढ़ें- नगर निगम के दावों पर फिरा पानी, मूसलाधार बारिश में 'तालाब' बना दून अस्पताल

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आपदा के चलते मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन सीएम के दौरे में मुनस्यारी का कोई उल्लेख नहीं है. जिस कारण क्षेत्र के आपदा प्रभावितों में भारी आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये वक्त आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण का नहीं, बल्कि धरातल पर उतरकर आपदा प्रभावितों का हाल जानने, राहत देने, सुरक्षा व पुर्नवास पर ठोस पहल करने का है.

पिथौरागढ़: मुनस्यारी के आपदा ग्रस्त में लोगों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिल रही है. पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार और प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. इसकी को लेकर रविवार को उन्होंने तहसील परिसर में धरना दिया. इस दौरान वे दो घंटे उपवास पर भी बैठे थे.

सरकार पर आपदा पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप.

पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को पिथौरागढ़ जिले में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम में आपदाग्रस्त मुनस्यारी तहसील का नाम भी शामिल नहीं था. पंचायत प्रतिनिधियों ने सीएम के दौरे पर आपत्ति जताते कहा कि मुख्यमंत्री को मुनस्यारी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भी दौरा करना चाहिए. बता दें कि मौसम खराब होने के चलते सीएम का दो दिवसीय पिथौरागढ़ का दौरा रद्द हो गया है.

पढ़ें- नगर निगम के दावों पर फिरा पानी, मूसलाधार बारिश में 'तालाब' बना दून अस्पताल

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आपदा के चलते मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन सीएम के दौरे में मुनस्यारी का कोई उल्लेख नहीं है. जिस कारण क्षेत्र के आपदा प्रभावितों में भारी आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि ये वक्त आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण का नहीं, बल्कि धरातल पर उतरकर आपदा प्रभावितों का हाल जानने, राहत देने, सुरक्षा व पुर्नवास पर ठोस पहल करने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.