ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में लोनिवि कर्मी की मौत, परिवार में छाया मातम - lonivi worker died

पिथौरागढ़ के बेरीनाग में लोनिवि में कार्यरत खड़क सिंह कार्की की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे के बाद पविवार में मातम पसरा हुआ है. मार्ग की हालत खराब होने के चलते खड़क सिंह को अपनी जान गंवानी पड़ी.

सड़क हादसा.
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 7:40 AM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में जगथली गांव के निवासी खडक सिंह कार्की की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सड़क के खस्ताहाल होने के चलते घर से कुछ दूरी पर स्कूटी सवार खडक सिंह हादसे का शिकार हो गये. जिसके बाद ग्रामीण उन्हें सीएचसी बेरीनाग में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लोनिवि बेरीनाग में मेट के पद तैनात 35 वर्षीय खड़क सिंह कार्की की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ भेज दिया गया है.

पढ़ें: कॉर्बेट पार्क की फर्जी वेबसाइट पर प्रशासन सख्त, पर्यटकों से हो रही थी धोखाधड़ी

लोनिवि कार्यालय बेरीनाग और हिमालया इंटर कालेज में मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. घटना पर विधायक मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, जिला पंचायत सदस्य पिंकी कार्की, हिमालय इंटर कालेज की प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट, ग्राम प्रधान मिनाक्षी देवी, समेत ग्रामीणों ने दुख जताया है.

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में जगथली गांव के निवासी खडक सिंह कार्की की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. सड़क के खस्ताहाल होने के चलते घर से कुछ दूरी पर स्कूटी सवार खडक सिंह हादसे का शिकार हो गये. जिसके बाद ग्रामीण उन्हें सीएचसी बेरीनाग में ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

लोनिवि बेरीनाग में मेट के पद तैनात 35 वर्षीय खड़क सिंह कार्की की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. थानाध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ भेज दिया गया है.

पढ़ें: कॉर्बेट पार्क की फर्जी वेबसाइट पर प्रशासन सख्त, पर्यटकों से हो रही थी धोखाधड़ी

लोनिवि कार्यालय बेरीनाग और हिमालया इंटर कालेज में मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. घटना पर विधायक मीना गंगोला, ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत, जिला पंचायत सदस्य पिंकी कार्की, हिमालय इंटर कालेज की प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट, ग्राम प्रधान मिनाक्षी देवी, समेत ग्रामीणों ने दुख जताया है.

Intro:सड़क दुर्घटना में लोनिवि के मेट की मौतBody:बेरीनाग।
लोनिवि में कार्यरत मेट की सड़क दुर्घटना में मौत
बेरीनाग । लोनिवि बेरीनाग में कार्यरत मेट के पद तैनात जगथली खडक सिंह कार्की 35 वर्ष की बुधवार की रात जाखरावत हलियाजोब जगथली कच्चा मोटर मार्ग में स्कूटी दुर्घटना होने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बेरीनाग से खड़क देर
शाम जा रहा था। जगथली गांव में घर से कुछ ही दूरी पर सड़क खराब होने के कारण स्कूटी के दुर्घटना हो जाने से खडक सिंह स्कूटी सहित गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। देर रात्रि को ग्रामीण सीएचसी बेरीनाग लेकर आये जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।थानाध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पिथौरागढ भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है खडक की पत्नी और वृद्ध मां बेसुध पड़ी हुई है। मृतक 7 वर्षीय बेटा और 5 पांच वर्षीय बेटी है। लोनिवि कार्यालय बेरीनाग और हिमालया इंटर कालेज में में मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। घटना पर विधायक मीना गंगोला,ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला,पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा भंडारी,नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत,जिला पंचायत सदस्य पिंकी कार्की,हिमालया इंटर कालेज की प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट,ग्राम प्रधान मिनाक्षी देवी,प्रदीप महरा,रमेश वर्मा सहित आदि ने दुःख व्यक्त किया।

पिछले दस वर्षो से सड़क कार्य पूरा नही
बेरीनाग । थल बेरीनाग मोटर मार्ग में जाखरावत के पास से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हलियाजोब गराऊ मोटर मार्ग का निर्माण पिछले दस वर्षो से किया जा रहा है लेकिन अभी तक इस मार्ग में डामरीकरण तक नही हुआ है। जिस कारण सड़क जगह जगह पर क्षतिग्रस्त होने के कारण इस मार्ग में पूर्व में कई बार दुर्घटना हो चुकी है।कई बार क्षेत्र के लोगों के द्वारा इस सड़क कार्य पूरा करने की मांग की जा चुकी है लेकिन उसके बाद भी इस मार्ग को ठीक नही किया गया। यदि सड़क ठीक होती तो शायद खड़क सिंह कार्की की स्कूटी भी दुर्घटनाग्रस्त नही होती और किसी घर का चिराग भी नही बुझता।Conclusion:लापरवाही
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.