पिथौरागढ़: लॉकडाउन के चलते भारत-नेपाल सीमा पर डेढ़ हजार से अधिक नेपाली मजदूर फंसे हुए हैं. धारचूला, झूलाघाट और बलुआकोट में भारी संख्या में नेपाली मजदूर बॉर्डर के पास पहुंच रहे हैं. नेपाल में 13 अप्रैल को विषुपति संक्रांति पर्व होना है. इस पर्व में हर नेपाली नागरिक शिरकत करना चाहता है.
इस बार कोरोना के संक्रमण के चलते नेपाल सरकार ने सामूहिक तौर पर पर्व के आयोजन पर रोक लगाई है. इसके बावजूद पर्व के दिन तक हर नेपाली नागरिक अपने घर पहुंचने की चाहत लिए भारत-नेपाल बॉर्डर पहुंच रहा है. नेपाल सरकार ने फिलहाल 9 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया है. नेपाल की तरफ सीमा नहीं खोले जाने से नेपाली मजदूर अपनी सरकार से नाराज चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CORONA: IIT रुड़की ने 45 रुपये में बना दी फेस शील्ड, AIIMS में हो रहा इस्तेमाल
भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते भारतीय इलाके में काम करने वाले हजारों नेपाली मजदूर बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. मजदूर विषुपति संक्रांति पर्व से पहले घर पहुंचना चाहते हैं. लेकिन नेपाल सरकार द्वारा पुल नहीं खोले जाने के कारण सभी नेपाली मजदूरों को धारचूला, बलुआकोट, निगालपानी, जौलजीबी और झूलाघाट के राहत शिविरों में रखा गया है. राहत शिविरों में मजदूरों की संख्या बढ़कर डेढ़ हजार पहुंच गई है. इस दौरान स्थानीय प्रशासन मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रही है ताकि नेपाली मजदूरों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े.