पिथौरागढ़: भारत से बढ़ती तल्खियों के बीच नेपाल ने बॉर्डर इलाकों में हवाई सेवाओं का विस्तार शुरू कर दिया है. नेपाल के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टाराई ने बैतड़ी जिले के पाटन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट पर 19 सीटर विमान की ट्रायल लैंडिंग भी सफल रही. इससे अलावा नेपाल 87 किलोमीटर लंबे पैदल मार्ग का उद्घाटन भी कर चुका है.
बता दें कि नेपाल सरकार ने तीन साल पहले पहाड़ी जिले बैतड़ी के पाटन, बझांग के चैनपुर और डोटी के दिपायल में हवाई पट्टियों के विस्तारीकरण का काम शुरू किया था. फरवरी माह में तीनों एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गए थे. सरकार ने तीनों हवाई पट्टियों से धनगढ़ी के लिए नियमित उड़ान शुरू करने के लिए समिट एयर नामक कम्पनी से करार किया है.
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के बैतड़ी जिले के पाटन एयरपोर्ट पर 19 सीटर विमान की ट्राइल लैंडिंग सफल रही. नेपाल के केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टाराई और उड्डयन सचिव राजन पोखरेल की मौजूदगी में शनिवार को सफल ट्रायल लैंडिंग की गई. इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री योगेश भट्टाराई ने कहा कि जल्द ही एयर कंपनी के साथ बैठक कर विमान का शेड्यूल तैयार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से सुदूर पश्चिम क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए हायर सेंटर पहुंचाने में विमान सेवा फायदेमंद साबित होगी.
पढ़ेंः नेपाल ने चीन सीमा तक पैदल मार्ग किया तैयार, भारत पर निर्भरता कम करने का प्रयास
नेपाल सरकार द्वारा बॉर्डर इलाकों में हवाई सेवा का जाल बिछाये जाने को भारत में सामरिक नजरिए से देखा जा रहा है. नेपाल मामलों के जानकार कृष्णा गर्ब्याल का कहना है कि लिपुलेख सड़क के उद्घाटन के बाद से नेपाल बौखलाया हुआ है और सीमा विवाद को तूल देकर बॉर्डर इलाकों में खुद को सामरिक नजरिए से लगातार मजबूत कर रहा है. हवाई सेवा का विस्तार भी भारत से बिगड़ते रिश्तों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है.