बेरीनाग: डीडीहाट नगर क्षेत्र में बारिश से क्षतिग्रस्त हुए रास्तों और दीवारों का नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल ने निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र रास्तों को ठीक करने और बंद नालियों को खोलने के आदेश दिए हैं. साथ ही बरसात के मौसम को देखते हुए सभी वार्डो में सफाई अभियान चलाने और दवाओं का छिड़काव करने के भी आदेश दिए. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी वार्डो में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण किया.
बता दें, नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्डो में चल रहे विकास कार्यो का भी निरीक्षण कर अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही निर्माण कार्यों में खराबी पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
वहीं, इस दौरान उन्होंने लोगों से कूड़ेदान का प्रयोग करने और खुले में कूड़ा ना डालने की अपील भी की, साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव और सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्य करने और होम क्वारंटाइन लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की.