ETV Bharat / state

'बाहुबली' अंदाज में नजर आये विधायक हरीश धामी, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल - पिथौरागढ़ हरीश धामी न्यूज

कांग्रेस विधायक हरीश धामी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें धामी चर्चित फिल्म बाहुबली फिल्म अंदाज में नजर आ रहे हैं. हरीश धामी ने कहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड पर्यटन में मददगार साबित होगा.

Pithoragarh News
Pithoragarh News
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:41 PM IST

पिथौरागढ़: धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने गैरसैंण में हुई बर्फबारी का एक वीडियो जारी किया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक हरीश धामी बर्फ का बड़ा टुकड़ा लिए फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं. बाहुबली फिल्म का एक चर्चित गाना भी इस वीडियो में डाला गया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक हरीश धामी ने कहा कि इस वीडियो को बनाने का मकसद पहाड़ में बर्फबारी के साथ शुरू होने वाले हर्षोल्लास को दिखाना है. साथ ही बर्फबारी के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को होने वाली मुसीबतों की ओर ध्यान खींचना भी है.

बाहुबली अंदाज में नजर आये विधायक हरीश धामी.

बता दें कि धारचूला के विधायक हरीश धामी विधानसभा सत्र में शिरकत करने गैरसैंण पहुंचे थे. गैरसैण में इन दिनों बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. इस बर्फीली ठंड में विधायक हरीश धामी ने पत्रकारों के साथ बर्फबारी के जमकर मजे भी लिए. उन्होंने ये वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर भी शेयर किया है.

पढ़ें- होल्यारों ने भगवान शिव को चढ़ाया गुलाल, गायन से दिया सामूहिक समरसता का संदेश

विधायक हरीश धामी का कहना है कि बर्फबारी का मजा लेने के लिए हजारों की तादाद में पर्यटक पहाड़ का रुख करते हैं, मगर पहाड़ी इलाकों में बदइंतजामों के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. लंबे समय तक आवागमन बाधित रहता है. ऐसे हालात में सरकार को बर्फबारी वाले पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को त्वरित राहत पहुंचानी चाहिए. धामी ने कहा कि उनके द्वारा जारी किया गया ये वीडियो उत्तराखंड प्रदेश में पर्यटन विकास में भी मददगार साबित होगा.

पिथौरागढ़: धारचूला से कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने गैरसैंण में हुई बर्फबारी का एक वीडियो जारी किया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक हरीश धामी बर्फ का बड़ा टुकड़ा लिए फिल्मी अंदाज में नजर आ रहे हैं. बाहुबली फिल्म का एक चर्चित गाना भी इस वीडियो में डाला गया है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक हरीश धामी ने कहा कि इस वीडियो को बनाने का मकसद पहाड़ में बर्फबारी के साथ शुरू होने वाले हर्षोल्लास को दिखाना है. साथ ही बर्फबारी के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को होने वाली मुसीबतों की ओर ध्यान खींचना भी है.

बाहुबली अंदाज में नजर आये विधायक हरीश धामी.

बता दें कि धारचूला के विधायक हरीश धामी विधानसभा सत्र में शिरकत करने गैरसैंण पहुंचे थे. गैरसैण में इन दिनों बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. इस बर्फीली ठंड में विधायक हरीश धामी ने पत्रकारों के साथ बर्फबारी के जमकर मजे भी लिए. उन्होंने ये वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर भी शेयर किया है.

पढ़ें- होल्यारों ने भगवान शिव को चढ़ाया गुलाल, गायन से दिया सामूहिक समरसता का संदेश

विधायक हरीश धामी का कहना है कि बर्फबारी का मजा लेने के लिए हजारों की तादाद में पर्यटक पहाड़ का रुख करते हैं, मगर पहाड़ी इलाकों में बदइंतजामों के चलते पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. लंबे समय तक आवागमन बाधित रहता है. ऐसे हालात में सरकार को बर्फबारी वाले पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को त्वरित राहत पहुंचानी चाहिए. धामी ने कहा कि उनके द्वारा जारी किया गया ये वीडियो उत्तराखंड प्रदेश में पर्यटन विकास में भी मददगार साबित होगा.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.